Breaking News

राजस्थान का एग्जिट पोल: भाजपा को 80 से 100 और कांग्रेस को मिल सकती हैं 86 से 106 सीटें     |   राजस्थान विधानसभा चुनाव: मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने की मतगणना तैयारियों की समीक्षा     |   सिलक्यारा मजदूरों को यूपी लाने वाली बस मुरादाबाद के रास्ते लखनऊ पहुंचेगी     |   ASI को 11 दिसंबर तक सबमिट करनी होगी ज्ञानवापी मस्जिद की सर्वे रिपोर्ट, कोर्ट नहीं देगा और वक्त     |   सिलक्यारा टनल रेस्क्यू: ऋषिकेश एम्स से सभी 41 मजदूरों को मिली छुट्टी     |  

Asia cup 2023: 50 रन पर श्रीलंका ढेर, सिराज ने चटकाए 6 विकेट

एशिया कप 2023 का फाइनल मुकाबला आज भारत और श्रीलंका के बीच प्रेमदासा स्टेडियम में खेला जा रहा है। श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और टीम इंडिया को गेंदबाजी का न्योता भेजा। वहीं, भारतीय गेंदबाजों की फिरकी में फंसे श्रीलंकाई बल्लेबाजों की शामत आ चुकी है। श्रीलंकाई बल्लेबाजों को समझ नहीं आ रहा है कि टीम इंडिया के गेंदबाजों से बुने जाल से कैसे बाहर निकला जाए?

वहीं, टीम इंडिया की तरफ से गेंदबाजी करने उतरे मोहम्मद सिराज ने भारतीय बल्लेबाजों की हालत पस्त कर दी। श्रीलंकाई टीम मात्र 15.2 ओवर में 50 रन पर पवेलियन लौट चुकी है. इस मैच के हीरो सिराज ने 7 ओवर में 21 रन देकर सबसे अधिक 6 विकेट चटकाए. वहीं हार्दिक पंड्या ने 2.2 ओवर में 3 रन देकर तीन विकेट चटकाए. तेज गेंदबाज बुमराह को एक सफलता मिली.