Breaking News

जमालुद्दीन उर्फ छांगुर की 10 प्रॉपर्टी ED करेगी कुर्क     |   बिहार के 10 जिलों में वज्रपात से 19 लोगों की मौत     |   J-K के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की     |   बिहार: वर्चस्व की लड़ाई को लेकर चंदन मिश्रा की हत्या की गई- SSP पटना     |   असम: राहुल गांधी के बयान से ग्वालपाड़ा में भड़की हिंसा- सीएम हिमंता     |  

Asia cup 2023: 50 रन पर श्रीलंका ढेर, सिराज ने चटकाए 6 विकेट

एशिया कप 2023 का फाइनल मुकाबला आज भारत और श्रीलंका के बीच प्रेमदासा स्टेडियम में खेला जा रहा है। श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और टीम इंडिया को गेंदबाजी का न्योता भेजा। वहीं, भारतीय गेंदबाजों की फिरकी में फंसे श्रीलंकाई बल्लेबाजों की शामत आ चुकी है। श्रीलंकाई बल्लेबाजों को समझ नहीं आ रहा है कि टीम इंडिया के गेंदबाजों से बुने जाल से कैसे बाहर निकला जाए?

वहीं, टीम इंडिया की तरफ से गेंदबाजी करने उतरे मोहम्मद सिराज ने भारतीय बल्लेबाजों की हालत पस्त कर दी। श्रीलंकाई टीम मात्र 15.2 ओवर में 50 रन पर पवेलियन लौट चुकी है. इस मैच के हीरो सिराज ने 7 ओवर में 21 रन देकर सबसे अधिक 6 विकेट चटकाए. वहीं हार्दिक पंड्या ने 2.2 ओवर में 3 रन देकर तीन विकेट चटकाए. तेज गेंदबाज बुमराह को एक सफलता मिली.