Breaking News

प्रफुल्ल पटेल के फर्जी व्हाट्सएप अकाउंट से कतर के शाही परिवार से पैसे मांगे गए     |   छत्तीसगढ़ सरकार का ऐलान, पुलिस भर्ती में अग्निवीरों को मिलेगा आरक्षण     |   NTA ने जारी किया NEET-UG का फाइनल रिजल्ट     |   महाराष्ट्र: कांग्रेस ने NCP और शिवसेना के साथ सीट बंटवारे पर चर्चा के लिए समिति बनाई     |   दिल्ली शराब नीति घोटाला: कोर्ट ने मनीष सिसोदिया और के कविता की न्यायिक हिरासत बढ़ाई     |  

41 साल की उम्र में जेम्स एंडरसन का कमाल, कुलदीप यादव का विकेट लेकर रचा इतिहास

Himachal Pradesh: टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में सबसे सफल तेज गेंदबाजों में से एक जेम्स एंडरसन ने शनिवार को 700 विकेटों का आंकड़ा छू लिया। ये उपलब्धि हासिल करने वाले वो दुनिया के पहले तेज गेंदबाज बन गए हैं। एंडरसन, सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट लेने वाले सभी गेंदबाजों की सूची में तीसरे और तेज गेंदबाजों की लिस्ट में पहले नंबर पर हैं। वो जानते हैं कि फिलहाल उनसे आगे निकलने की संभावना नहीं है, लिहाजा वो जल्द ही अपना करियर खत्म कर सकते हैं।

एंडरसन ने मई 2003 में जिम्बाब्वे के खिलाफ लॉर्ड्स में टेस्ट मैच में डेब्यू किया था। इसके बाद टेस्ट करियर के इतिहास में उन्होंने उन बुलंदियों को छुआ, जहां आज तक कोई तेज गेंदबाज नहीं पहुंच सका। लंबे समय तक 698 टेस्ट विकेट पर टिके रहने के बाद शुक्रवार को एंडरसन ने सेंचुरी लगाने वाले शुभमन गिल का विकेट लिया। शनिवार को जैसे ही उन्होंने कुलदीप यादव को आउट किया, वे 700 विकेट लेने वाले पहले तेज गेंदबाज बन गए। 

अब वे 800 विकेट लेने वाले स्पिनर मुथैया मुरलीधरन और 708 विकेट लेने वाले शेन वार्न के साथ टॉप थ्री टेस्ट गेंदबाजों के क्लब में शामिल हो गए हैं। इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में भारत पहले ही तीन-एक से अपनी जीत पक्की कर चुका है। सीरीज का पांचवां और अंतिम टेस्ट मैच गुरुवार को हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला में शुरू हुआ था।