अहमदाबाद शहर के पुलिस आयुक्त जी.एस. मलिक ने शनिवार को बताया कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आईसीसी विश्व कप फाइनल मैच को लेकर सभी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं।
उन्होंने कहा कि रविवार को 6000 पुलिसकर्मी, दो आरएएफ कंपनियां, एनडीआरएफ की दो टीमें, चेतक कमांडो की दो टीमें, डीडीडीएस बम निरोधक सक्वाड की 10 टीमें तैनात की गई हैं। ड्रोन और बाकी चीजों का भी इस्तेमाल किया जा रहा है। मलिक की माने तो एनडीआरएफ की टीम केमिकल, बायोलॉजिकल, रेडियोलॉजिकल और परमाणु खतरों का पता लगाने और तुरंत कार्रवाई करने में सक्षम है।
मलिक ने बताया, 6000 पुलिसकर्मियों में से 2000 बाहर से आए हैं। फाइनल को देखते हुए एयरपोर्ट और जिन होटलों में टीमें ठहरी है वहां खास इंतजाम किए गए हैं। उन्होंने बताया कि फाइनल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, ऑस्ट्रेलिया के उप प्रधानमंत्री रिचर्ड मार्लेस, गृहमंत्री अमित शाह, असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा समेेत कई वीवीआईपी शामिल होंगे।
मलिक की माने तो, सिक्योरिटी के साथ-साथ ट्रैफिक बड़ी चुनौती होगी। हालातों को देखते हुए लोगों से मेट्रो का इस्तेमाल करने की अपील की गई है। शहर में मेट्रो सेवाएं रात एक बजे तक चलेंगी ताकि यात्रियों को कोई परेशानी न हो। उन्होंने लोगों से अपील की है कि अगर कोई भी ब्लैक मार्केटिंग की जानकारी मिले तुरंत पुलिस को सूचित करें।