Breaking News

तेहरान में स्विस दूतावास अगले आदेश तक बंद हुआ     |   महाराष्ट्र में 34 नए कोविड केस सामने आए, एक्टिव मरीजों की संख्या 512 हुई     |   गुजरात के पूर्व CM विजय रूपाणी का 21 तोपों की सलामी के साथ अंतिम संस्कार     |   FATF ने J-K में हुए पहलगाम आतंकी हमले को क्रूर कृत्य बताकर कड़ी निंदा की     |   PM ने साइप्रस के राष्ट्रपति को कालीन, फर्स्ट लेडी को चांदी का पर्स गिफ्ट किया     |  

आईटी शेयरों में मुनाफावसूली से शेयर बाजार लुढ़का, भारती एयरटेल में करीब तीन फीसदी की गिरावट

Mumbai: पिछली तेजी के बाद आईटी और वित्तीय सेवाओं में निवेशकों द्वारा मुनाफावसूली के बीच शुक्रवार को इक्विटी बेंचमार्क सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी ने मामूली गिरावट के साथ कारोबार खत्म किया। कच्चे तेल की कीमतों में उतार-चढ़ाव और करेंसी मूवमेंट सहित मिले-जुले वैश्विक संकेतों ने निवेशकों की सतर्क धारणा को बढ़ावा दिया।

30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 200 अंक गिरकर 82,330 पर जबकि एनएसई निफ्टी 42 अंक लुढ़ककर 25,019 पर बंद हुआ। सेंसेक्स में शामिल शेयरों में एचसीएल टेक, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, इंफोसिस, टेक महिंद्रा और टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज सबसे ज्यादा लुढ़के। वहीं, इटरनल लिमिटेड, हिंदुस्तान यूनिलीवर, एशियन पेंट्स, आईटीसी और नेस्ले के शेयर सबसे ज्यादा चढ़े।

क्षेत्रीय मोर्चे पर ऑटो, मीडिया, एफएमसीजी और रियलिटी ने बाजार की रफ्तार को आगे बढ़ाया। जबकि आईटी और सर्विसेज शेयर सुस्त रहे। एशियाई बाजारों में जापान का निक्केई 225, शंघाई का एसएसई कम्पोजिट और हॉन्गकॉन्ग का हैंगसेंग गिरावट के साथ जबकि दक्षिण कोरिया का कोस्पी बढ़त के साथ बंद हुआ।

यूरोपीय बाजार बढ़त के साथ कारोबार कर रहे थे। वहीं अमेरिकी बाजार गुरुवार को मिले-जुले रुख के साथ बंद हुए। गुरुवार को विदेशी संस्थागत निवेशक शुद्ध खरीदार रहे और उन्होंने लगभग 5,393 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे।