Breaking News

फुटबॉलर मेसी का कोलकाता दौरा आज, शाहरुख खान से करेंगे मुलाकात     |   वेनेजुएला में जल्द शुरू होंगी ग्राउंड सैन्य कार्रवाई, बोले अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप     |   सीजफायर को लेकर ट्रंप और मलेशियाई पीएम से की बात, बोले कंबोडिया के पीएम हुन मानेट     |   19 दिसंबर से शुरू होगा उत्तर प्रदेश विधानसभा का शीतकालीन सत्र     |   ईरान ने नोबेल शांति पुरस्कार विजेता नरगिस मोहम्मदी को गिरफ्तार किया     |  

सेंसेक्स-निफ्टी में लगातार तीसरे दिन गिरावट, अंतिम समय की बिकवाली से बाजार ने बढ़त गंवाई

Stock Market: अंतिम घंटों में हुई भारी बिकवाली से बुधवार को शेयर बाजार ने अपनी शुरुआती बढ़त गंवा दी जिससे सेंसेक्स और निफ्टी लगातार तीसरे सत्र में गिरावट के साथ बंद हुए। उपभोक्ता टिकाऊ वस्तुओं, निजी बैंकों और आईटी शेयरों में भारी बिकवाली के कारण बाजार में गिरावट आई।

लगातार विदेशी निधियों की निकासी, अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपये में गिरावट और अमेरिकी फेडरल रिजर्व के ब्याज दर संबंधी फैसले को लेकर पशोपेश के चलते बाजार का माहौल कमजोर रहा। 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 275 अंक गिरकर 84,391 पर जबकि 50 शेयरों वाला एनएसई निफ्टी 81 अंक टूटकर 25,758 पर स्थिर हुआ।

सेंसेक्स में इटरनल लिमिटेड, ट्रेंट लिमिटेड, भारती एयरटेल, इंफोसिस और अल्ट्रा टेक सीमेंट सबसे ज्यादा गिरी जबकि टाटा स्टील, सन फार्मा, आईटीसी, एनटीपीसी और रिलायंस इंडस्ट्रीज बढ़त के साथ बंद हुए।

क्षेत्रीय स्तर पर उपभोक्ता टिकाऊ वस्तुएं, पूंजीगत वस्तुएं, आईटी, दूरसंचार, वित्तीय सेवाएं, बैंक, ऑटो और रियल एस्टेट शेयरों ने बाजार को नीचे खींचा जबकि धातु, ऊर्जा, तेल और गैस और फार्मा शेयरों में मजबूती बनी रही। एशियाई बाजारों में हॉन्गकॉन्ग का हैंग सेंग बढ़त के साथ जबकि जापान का निक्केई, सियोल का कोस्पी और चीन का शंघाई कंपोजिट गिरावट के साथ बंद हुए।

बुधवार को यूरोपीय बाजार मिले-जुले रुख के साथ कारोबार कर रहे थे। मंगलवार को वॉल स्ट्रीट में ज्यादातर गिरावट देखी गई। विदेशी संस्थागत निवेशकों ने मंगलवार को 3,760 करोड़ रुपये से ज्यादा के शेयर बेचे।