Breaking News

कंबोडिया के खिलाफ सैन्य कार्रवाई जारी रहेगी: थाईलैंड     |   मणिपुर के 10 बीजेपी विधायक केंद्रीय नेताओं से मिलने दिल्ली के लिए रवाना     |   कांग्रेस सांसद राहुल गांधी हैदराबाद पहुंचे     |   केरल: एलडीएफ को हराकर तिरुवनंतपुरम कॉर्पोरेशन में बीजेपी ने ऐतिहासिक जीत दर्ज की     |   लियोनेल मेसी टूर: कोलकाता स्टेडियम में बदइंतजामी पर पुलिस एक्शन, ऑर्गेनाइजर हिरासत में     |  

Paytm का शेयर अचानक से 5% फिसला

पेटीएम ब्रांड के मालिक वन97 कम्युनिकेशंस के शेयरों में मंगलवार सुबह पांच प्रतिशत की गिरावट आई। बीएसई पर शेयर 4.99 प्रतिशत गिरकर 823.10 रुपये पर आ गया। एनएसई पर ये चार प्रतिशत गिरकर 830.55 रुपये पर आ गया। सूत्रों के मुताबिक, वित्तीय सेवा कंपनी एंट ग्रुप फिनटेक कंपनी ‘वन 97 कम्युनिकेशंस’ में चार प्रतिशत हिस्सेदारी लगभग 2,066 करोड़ रुपये में बेचने जा रही है।

वन 97 कम्युनिकेशंस के पास पेटीएम ब्रांड का स्वामित्व है। उन्होंने कहा कि ये बिक्री, 13 मई को बीएसई और एनएसई पर थोक सौदों के माध्यम से की जायेगी और इसमें नोएडा स्थित पेटीएम के 2.55 करोड़ शेयरों की बिक्री की जानी है। एंट ग्रुप, जिसे पहले एंट फाइनेंशियल के रूप में जाना जाता था, चीन के अलीबाबा समूह की एक संबद्ध कंपनी है।

सूत्रों के मुताबिक, निवेश बैंकिंग फर्म गोल्डमैन सैक्स (इंडिया) सिक्योरिटीज प्राइवेट लिमिटेड और सिटीग्रुप ग्लोबल मार्केट्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड इस हिस्सेदारी बिक्री के लिए नियोजन एजेंट हैं।