अभिनेता जायद खान की मां और वरिष्ठ अभिनेता-फिल्मकार संजय खान की पत्नी जरीन खान का 81 वर्ष की उम्र में निधन हो गया। वे लंबे समय से उम्र संबंधी बीमारियों से जूझ रही थीं और आज सुबह मुंबई स्थित अपने घर पर उन्होंने अंतिम सांस ली। जरीन खान के चार बच्चे फराह खान अली, सिमोन अरोड़ा, सुजैन खान और जायद खान हैं।
वे आखिरी बार बेटी फराह खान के व्लॉग में दिखाई दी थीं, जहां उन्होंने फराह को ईरानी मटन कोफ्ता खिलाया था और अपने घर का दौरा भी कराया था।
पूर्व अभिनेत्री और इंटीरियर डिजाइनर जरीन ने 1963 की फिल्म ‘तेरे घर के सामने’ से अभिनय की शुरुआत की थी, जिसमें उन्होंने देव आनंद की सेक्रेटरी जेनी फर्नांडीज का किरदार निभाया था।