Breaking News

ब्रिसबेन: बारिश की वजह से पांचवा T20 रद्द, भारत ने 2-1 से जीती सीरीज     |   पंजाब: चुनाव आयोग ने उपचुनाव में लापरवाही के आरोप के चलते तरनतारन की SSP को किया सस्पेंड     |   सिरसा में हरियाणा CM नायब सिंह सैनी ने श्री गुरु तेग बहादुर जी की 350वीं शहादत वर्षगांठ पर शामिल हुए     |   पांचवा टी20: ऑस्ट्रेलिया और टीम इंडिया के बीच मैच में बारिश ने डाला ख़लल, खेल रुका     |   राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू 8 से 13 नवंबर तक अंगोला और बोत्सवाना के आधिकारिक दौरे पर रवाना     |  

‘द फैमिली मैन 3’ का ट्रेलर रिलीज, वॉन्टेड हुए श्रीकांत

The Family Man 3: अभिनेता मनोज बाजपेयी की सीरीज ‘द फैमिली मैन’ के तीसरे सीजन का धमाकेदार ट्रेलर रिलीज कर दिया, इस शो में मनोज बाजपेयी फिर से जासूस श्रीकांत तिवारी के रूप में वापसी कर रहे हैं। ट्रेलर में जयदीप अहलावत भी नजर आ रहे हैं।

परिवार को पता चला सच
अमेजन प्राइम वीडियो पर ‘द फैमिली मैन 3’ का ट्रेलर रिलीज हुआ, इस ट्रेलर की शुरुआत श्रीकांत से होती है, जो अपने परिवार को बताता है कि वह एक जासूस है। आगे दिखता है कि श्रीकांत को वॉन्टेड घोषित कर दिया गया है और उसे गिरफ्तार करने के लिए कहा गया है। श्रीकांत अपने परिवार के साथ भागने की कोशिश करता है और उसका दोस्त जेके उसे बचाने की कोशिश में है।

जयदीप अहलावत और निमरत कौर भी आए नजर
इस ट्रेलर में निमरत कौर शानदार अंदाज में नजर आई हैं, इसके अलावा जयदीप अहलावत भी इसमें ड्रग तस्कर की भूमिका में दिखे हैं। यानी कि ये तीसरा सीजन दर्शकों का भरपूर मनोरंजन करने के लिए तैयार है।

द फैमिली मैन’ सीजन 3 सीरीज का निर्देशन राज और डीके कर रहे हैं। इस बार उनके साथ सुमन कुमार और तुषार सेठ भी डायरेक्शन में जुड़े हैं। ‘द फैमिली मैन’ सीजन 3 का प्रीमियर 21 नवंबर को प्राइम वीडियो पर होगा। इस बार सीरीज श्रीकांत तिवारी का टकराव दो दुश्मनों- जयदीप अहलावत और निमरत कौर से होगा।