Breaking News

'मनरेगा को लेकर देशभर में विरोध प्रदर्शन करेंगे', CWC मीटिंग के बाद बोले राहुल गांधी     |   जम्मू-कश्मीर के शोपियां में तीन ओजीडब्ल्यू पर पीएसए के तहत मामला दर्ज     |   उन्नाव रेप पीड़िता CBI अधिकारियों से मुलाकात के लिए CBI दफ्तर रवाना     |   महाराष्ट्र: AIMIM ने नगर निगम चुनाव में 13 उम्मीदवार उतारे, मुंबई में 7 उम्मीदवार मैदान में     |   कश्मीरी शॉल विक्रेताओं पर हमले को लेकर सख्त रुख, MHA ने JKSA को दी जानकारी     |  

Delhi: मुस्तफाबाद में लैपटॉप बैटरी मरम्मत करने की दुकान में लगी आग, एक व्यक्ति की मौत

Delhi: उत्तर-पूर्वी दिल्ली के मुस्तफाबाद इलाके में शुक्रवार तड़के एक लैपटॉप बैटरी मरम्मत की दुकान में आग लगने से 20 साल के युवक की मौत हो गई और उसका बड़ा भाई घायल हो गया। पुलिस ने बताया कि मृतक की पहचान जुनैद के रूप में हुई है। इस घटना में उसका 23 साल का भाई समीर घायल हो गया।

दिल्ली अग्निशमन सेवा को सुबह छह बजे एक चार मंजिला इमारत के भूतल पर आग लगने की सूचना मिली। आग पर काबू पाने के लिए पांच दमकल गाड़ियां मौके पर भेजी गईं। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया, "सुबह के समय आग लगने की सूचना मिली थी। मौके पर पहुंचने पर पता चला कि आग लैपटॉप बैटरी मरम्मत की दुकान में लगी थी।" दोनों भाइयों को जीटीबी अस्पताल ले जाया गया, जहां जुनैद को मृत घोषित कर दिया गया। उन्होंने बताया कि समीर को इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई।

पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता, 2023 की धारा 106(1) (लापरवाही से मृत्यु का कारण बनना), 287 (आग या ज्वलनशील पदार्थ के संबंध में लापरवाहीपूर्ण आचरण) और 324(4) (शरारत) के तहत मामला दर्ज किया है। अधिकारी ने आगे बताया कि आग लगने के कारण की जांच जारी है।