Breaking News

ब्रिसबेन: बारिश की वजह से पांचवा T20 रद्द, भारत ने 2-1 से जीती सीरीज     |   पंजाब: चुनाव आयोग ने उपचुनाव में लापरवाही के आरोप के चलते तरनतारन की SSP को किया सस्पेंड     |   सिरसा में हरियाणा CM नायब सिंह सैनी ने श्री गुरु तेग बहादुर जी की 350वीं शहादत वर्षगांठ पर शामिल हुए     |   पांचवा टी20: ऑस्ट्रेलिया और टीम इंडिया के बीच मैच में बारिश ने डाला ख़लल, खेल रुका     |   राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू 8 से 13 नवंबर तक अंगोला और बोत्सवाना के आधिकारिक दौरे पर रवाना     |  

दिल्ली एयरपोर्ट पर सामान्य हुआ विमान परिचालन, तकनीकी गड़बड़ी बनी थी मुसीबत

Delhi: दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उड़ान संचालन धीरे-धीरे सामान्य हो रहा है। हवाई यातायात नियंत्रण की उड़ान योजना प्रक्रिया में सहयोग करने वाले ‘ऑटोमैटिक मैसेज स्विचिंग सिस्टम’ में तकनीकी गड़बड़ी की वजह से बड़ी देरी हुई थी।

दिल्ली हवाई अड्डे की संचालक कंपनी डायल यानी दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड ने शनिवार सुबह कहा कि हवाई अड्डे पर विमानों का संचालन सामान्य हो रहा है और सभी संबंधित अधिकारी हर प्रकार की असुविधा को कम करने के लिए जी-जान से जुटे हुए हैं।

वहीं शनिवार सुबह यात्रियों ने बताया कि उड़ानों में कोई देरी नहीं हुई और कई उड़ानें तय समय से पहले ही पहुंच गईं। शुक्रवार को तकनीकी खराबी 15 घंटे से ज्यादा वक्त तक जारी रही, जिसके कारण 800 से ज्यादा उड़ानों में देरी हुई और कम से कम 20 उड़ानें रद्द कर दी गईं।

इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे में चार रनवे हैं और यह हर दिन 1,500 से ज्यादा उड़ानों का संचालन करता है। यह देश का सबसे व्यस्त हवाई अड्डा है।