Breaking News

IND vs SA 4th T20I: लखनऊ में घने कोहरे ने बढ़ाया टॉस का इंतजार, अब 8 बजे होगा फैसला     |   लोकसभा में कल वायु प्रदूषण पर होगी चर्चा, पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव देंगे जवाब     |   लखनऊ टी-20 में कोहरे की वजह से देरी, 7:30 बजे फिर से होगा मैदान का निरीक्षण     |   मथुरा यमुना एक्सप्रेसवे हादसे में पांच और मौत, अबतक 18 ने गंवाई जान     |   पीएम मोदी ओमान के मस्कट पहुंचे, सुल्तान हैथम बिन तारिक से करेंगे मीटिंग     |  

Shamli: पारिवारिक विवाद में व्यक्ति ने की पत्नी और दो बेटियों की हत्या, घर में ही दफनाए शव

Shamli: उत्तर प्रदेश के शामली जिले में एक पारिवारिक विवाद के बाद एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी और दो नाबालिग बेटियों की कथित तौर पर हत्या कर दी और उनके शवों को अपने घर के अंदर ही दफना दिया। पुलिस ने बुधवार को बताया कि यह घटना 10 दिसंबर को कांधला पुलिस थाना इलाके के घारी दौलत गांव में हुई थी लेकिन इसका पता मंगलवार शाम को चला।

शामली के पुलिस अधीक्षक एन पी सिंह ने बताया कि आरोपी फारुख को गिरफ्तार कर लिया गया है और उसके खिलाफ तीन लोगों की हत्या का मामला दर्ज किया गया है। एन पी सिंह ने पत्रकारों को बताया, ‘‘पूछताछ के दौरान आरोपी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया।’’

पुलिस के मुताबिक, फारुख ने सबसे पहले अपनी पत्नी ताहिरा को उस समय गोली मारी, जब वह घर पर चाय बना रही थी। जब उनकी बड़ी बेटी आफरीन (12) ने उसे रोकने की कोशिश की, तो उसे भी गोली मार दी गई। एसपी ने बताया कि छोटी बेटी शैरीन (5) जब मौके पर पहुंची तो बाद में उसका गला घोंट दिया गया।

पुलिस ने बताया कि आरोपी ने बाद में घर के अंदर एक गड्ढा खोदा और अपराध को छिपाने के लिए शवों को उसमें दफना दिया। शुरुआती जांच में पता चला है कि पति-पत्नी के बीच लंबे समय से चल रहा पारिवारिक विवाद हत्याओं का कारण बना।

इस बीच, घटना का पता चलने के बाद ताहिरा के परिवार के सदस्यों ने विरोध प्रदर्शन किया और जब फारुख को पुलिस हिरासत में ले जाया जा रहा था तो कथित तौर पर उस पर हमला करने की कोशिश की। पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित करने के लिए हस्तक्षेप किया। अधिकारियों ने बताया कि घारी दौलत गांव में सुरक्षा बढ़ा दी गई है और एहतियात के तौर पर अतिरिक्त पुलिस कर्मियों को तैनात किया गया है।