Breaking News

IND vs SA 4th T20I: लखनऊ में घने कोहरे ने बढ़ाया टॉस का इंतजार, अब 8 बजे होगा फैसला     |   लोकसभा में कल वायु प्रदूषण पर होगी चर्चा, पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव देंगे जवाब     |   लखनऊ टी-20 में कोहरे की वजह से देरी, 7:30 बजे फिर से होगा मैदान का निरीक्षण     |   मथुरा यमुना एक्सप्रेसवे हादसे में पांच और मौत, अबतक 18 ने गंवाई जान     |   पीएम मोदी ओमान के मस्कट पहुंचे, सुल्तान हैथम बिन तारिक से करेंगे मीटिंग     |  

अलवर में दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर पिकअप गाड़ी वाहनों से टकराई, तीन लोगों की मौत

Rajasthan: दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर बुधवार की तड़के सड़क हादसे में लगी आग में तीन लोगों की मौत हो गई। अलवर के रैनी इलाके में पिकअप ट्रक के अन्य वाहनों से टकराने के बाद आग लग गई। ट्रक का ड्राइवर गंभीर रूप से घायल हुआ, जबकि तीन लोगों की मौत हो गई।

मृतकों की पहचान मोहित (बहादुरगढ़, हरियाणा), दीपेंद्र (सागर, मध्य प्रदेश) और पदम (सागर, मध्य प्रदेश) के रूप में की गई है। घायल ड्राइवर हन्नी (झज्जर, हरियाणा) को प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालत में जयपुर रेफर किया गया। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।