Breaking News

सुशीला कार्की के शपथ ग्रहण का समय करीब 20 मिनट आगे बढ़ाया गया     |   यूपी: बरेली में फिल्म अभिनेत्री दिशा पाटनी के घर के बाहर फायरिंग     |   अमेरिका: ट्रंप के करीबी चार्ली किर्क का हत्यारा टायलर रॉबिन्सन गिरफ्तार     |   नेपाल की अंतरिम सरकार में Gen-Z ग्रुप से नहीं बनाया जाएगा कोई मंत्री     |   बिहार: BPSC PT परीक्षा कल, 37 जिलों के 912 केंद्रों पर दोपहर 12 से 2 बजे तक होगी     |  

बिहार: वोटर अधिकार यात्रा के 13वें दिन राहुल-तेजस्वी पहुंचे बेतिया, CM सिद्धारमैया भी साथ

बिहार में निर्वाचन आयोग द्वारा SIR के तहत 65 लाख से अधिक मतदाताओं के नाम काटे जाने के खिलाफ राहुल गांधी और तेजस्वी यादव की वोटर अधिकार यात्रा का आज 13 वां दिन है. आज की यात्रा की शुरुआत पश्चिम चंपारण जिले के बेतिया से हो गई है. यात्रा में राहुल तेजस्वी के साथ मुख्यमंत्री सिद्धारमैया भी है. 22 किलोमीटर की यात्रा तय करने के बाद वोटर अधिकार यात्रा के 13वें दिन का लंच ब्रेक 12 बजे गोपालगंज के गांधी कॉलेज ग्राउंड में होगा. दोपहर के बाद 4 बजे तक सभी लोग यहीं पर रेस्ट करेंगे. इसके बाद यात्रा जादोपुर चौक गोपालगंज से होते हुए बबुनिया मोर सिवान तक जाएगी.