मेरठ में लगभग एक साल पहले हुए यूरिन कांड के पीड़ित युवक रितिक की हत्या कर दी गई है। रितिक के परिजनों का आरोप है कि जिन लड़कों ने पिछले साल बेटे को सरेआम मारापीटा और यूरिन पिलाकर ह्यूमिलिएट किया है उन्हीं आरोपी लड़कों ने उसकी हत्या कर दी है।
मृतक रितिक के पिता ने नेटवर्क 10 न्यूज़ को बताया कि मंगलवार देर रात उनके बेटे के मोबाइल से राहुल नामक युवक का फोन आया था। राहुल ने कहा कि रितिक के पिता बोल रहे हो, जल्दी मेडिकल इमरजेंसी आ जाओ। जब हम अस्पताल पहुंचे तो डॉक्टरों ने बेटे को मृत बता दिया।
मीडिया से बात करते हुए रितिक के पिता करन ने बताया कि हमें रात डेढ़ बजे फोन आया कि तुम मेडिकल इमरजेंसी में आ जाओ। हम फोन के बाद फौरन वहां पहुंचे तो देखा बच्चे का पूरा शरीर नीला हुआ पड़ा था। हमें डॉक्टर ने कहा कि तुम्हारा बेटा मर गया। पिता ने कहा कि मेरे तो इकलौता एक ही बेटा था वो भी उन दरिंदों के कारण मर गया। अब बस दो बेटियां हैं। हम अपना जीवन किसके सहारे गुजारेंगे।
कहा कि मंगलवार को मैं तो ड्यूटी पर गया था। दोपहर लगभग साढ़े तीन बजे रितिक घर से निकला था। उसने बताया था उसका कोई इंटरव्यू है। यह कहकर वो घर से निकला। लेकिन रात तक घर नहीं लौटा। जब मैं रात को ड्यूटी से लौटा तो मुझे पता चला कि बेटा घर नहीं आया। हम लगातार उसके मोबाइल पर फोन लगा रहे थे। लेकिन वो फोन नहीं उठा रहा था।रात तक हम फोन करते रहे उसने फोन नहीं उठाया। उसके दोस्तों को कॉल किया उन्होंने कहा कि उन्हें नहीं पता। रात डेढ़ बजे हमें किसी का फोन कि तुम्हारा बेटा इमरजेंसी में भर्ती है। जब हम वहां पहुंचे तो पता चला बेटा नही बचा। वो पूरा नीला हुआ था।
पिता ने कहा कि पिछले साल जिन लड़कों ने उनके बेटे को परेशान किया उसे मारापीटा था उसे सबके सामने यूरिन पिलाकर प्रताड़ित किया था ये सब उन्हीं लड़कों की करतूत है। कहा कि अब तक आरोपी पकड़े नहीं गए हैं। पुलिस कुछ नहीं कर रहे। कहा कि मेडिकल थाने में उस वक्त हमने मुकदमा भी कराया था। लेकिन हमें अब तक न्याय नहीं मिला। किसी को भी सजा नहीं हुई। एक आरोपी जमानत पर बाहर हैं, बाकी सब भी ऐसे ही घूम रहे हैं। पिता ने आरोप लगाया कि उन्हीं लड़कों ने मेरे बेटे की हत्या कर दी है।
आपको बता दे मेरठ में संदिग्ध हालत में जिस रितिक नामक युवक सोमवार रात 3 और लड़कों के साथ भावनपुर थाना क्षेत्र के अभिनंदन होटल में रुका था। पुलिस ने पूरे मामले में एक युवक राहुल को हिरासत में ले रखा है। राहुल ने ही बताया कि रात हम लोग अभिनंदन होटल में रुके थे। पूछताछ के बाद पुलिस की टीम सहित खुद एसपी सिटी मौके पर अभिनंदन होटल में पहुंचे हैं। जहां रात को ये लड़के रुके थे। होटल में ये चारों लड़कों ठहरे थे इसमें रितिक, राहुल भी थे। एक युवक जिसका नाम युवराज है उसी के नाम पर होटल का कमरा बुक किया गया था। उसी की आइडी लगी है। कमरे में पुलिस को खाने का सामान भी मिला है। युवक के पिता का रो रोकर बुरा हाल है।
जहां पर अभिनंदन होटल के मालिक गौरव ने बताया कि रात को चार लड़के आए थे। उन्होंने रुम लिया और आईडी भी दी। रात डेढ़ बजे के बाद ये लड़के किसी एक युवक को अपनी पीठ पर लादकर ले गए थे। इन लड़कों ने कहा था कि सोना है बस शाम 6.30 बजे के करीब आए थे, कहा कि सोना है कमरा चाहिए। शराब पार्टी जैसा कुछ नहीं चल रही थी। कहा कि युवराज के नाम के लड़के की आईडी पर रुम बुक किया गया था। इन्होंने कहा था कि हम सुबह निकल जाएंगे। बताया कि मेरे पास सीसीटीवी भी है।
जिसके बाद पुलिस ने अभिनंदन होटल की सीसीटीवी डीवीआर को कब्जे में ले लिया है। जिसमें चारों युवक होटल में आते हुए दिख रहे हैं। हालांकि कमरे में अंदर सीसीटीवी नहीं था लेकिन गैलरी और एंट्रेस का सीसीटीवी देखकर पुलिस पूरे मामले को देखेगी। वहीं पुलिस ने पूरे मामले में एक युवक राहुल को हिरासत मे लिया है। इसी राहुल ने रितिक के पिता करन चौधरी को फोन कर कहा था कि बेटे की तबियत खराब है मेडिकल इमरजेंसी आ जाओ। जहां रितिक मृत मिला।
लड़के के पिता करन चौधरी ने कहा कि एक साल पहले से मेरे बेटे के पीछे पड़े हैं। सालभर पहले भी मेरे बेटे को मारने के लिए लेकर गए थे। इसके बाद उसका उत्पीड़न किया। सबको पता है। बताया कि सोमवार को भी मेरे बेटे को गंगानगर घर से बुलाकर ले गए थे। बताया कि दो लड़के घर आए और रितिक को मोटरसाइकिल पर साथ लेकर गए थे। मेरी उससे शाम 4 बजे लास्ट टाइम बात हुई थी। फिर बात नहीं हुई न वो वापस आया। हम लगातार उसे फोन करते रहे उसका फोन नहीं उठा। फिर रात हमें ये खबर मिली। बेटाअपनी तैयारी कर रहा था, कंप्यूटर की पढ़ाई कर रहा था। कहा कि जब मैं इमरजेंसी में पहुंचा तो बेटा स्ट्रेचर पर बिल्कुल नीला होकर पड़ा था। कहा कि पुराने वालों ने ही मेरे बेटे को मार दिया। तब तो वो उनसे बच गया था लेकिन इस बार उन्होंने उसे मार ही डाला। वो सारे आरोपी खुले घूम रहे हैं। अब तक पकड़े नहीं गए। पिता ने कहा कि पुराने आरोपियों में एक आशीष मलिक था वो जेल चला गया था वो भी वापस आ गया। राजन, अमित शर्मा और एक मोहित ठाकुर था और तीन अज्ञात थे तब भी उन्हीं ने ही मिलकर ये सब किया था। उसी पुराने पेशाब वाले मामले में इन लोगों ने मेरे बेटे को इस बार मार डाला।
वही इस पूरे मामले में एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने बताया कि थाना भावनपुर में अभिनंदन गेस्ट हाउस में रितिक नामक लड़का अपने तीन दोस्तों के साथ शराब पी रहा था। जहां इसकी तबियत खराब हुई। दोस्तों ने इसे निजी अस्पताल में भर्ती कराया जहां से इसे मेडिकल अस्पताल भर्ती कराया गया। एक युवक राहुल नाम का है जिसे हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। वहीं युवक के शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा था। बताया जा रहा है कि एक साल पहले युवक पर यूरिन किया गया था मारपीट का एक मुकदमा पहले से लिखाया गया है सभी तथ्यों पर जांच कर कार्यवाही की जाएगी।