Breaking News

दिल्ली में एनकाउंटर, रोहित गोदारा गैंग का शूटर गिरफ्तार     |   नेपाल में थम नहीं रहा बवाल, जेल तोड़कर भाग रहे कैदियों पर सेना की फायरिंग, 2 की मौत     |   नेपाल में नई सरकार गठन को लेकर आर्मी हेडक्वार्टर में आज होगी अहम बैठक     |   गृह मंत्रालय ने मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता की सुरक्षा का जिम्मा CRPF और दिल्ली पुलिस को सौंपा     |   राहुल गांधी के रायबरेली दौरे का आज दूसरा दिन, स्थानीय नेताओं और कमेटियों से करेंगे मुलाकात     |  

जली हुई गाड़ियां, सरकारी संपत्तियों में लूटपाट... सरकार विरोधी प्रदर्शनों के बाद नेपाल का बीरगंज वीरान

नेपाल का प्रवेश द्वार कहा जाने वाला बीरगंज, सरकार विरोधी प्रदर्शनों से सबसे ज्यादा प्रभावित इलाकों में से एक रहा है। बिहार के रक्सौल से जुड़े इस शहर के कई हिस्से सड़कों पर जली हुई गाड़ियों और सरकारी संपत्तियों, जिनमें घर भी शामिल हैं, के साथ खंडहर में तब्दील हो गया है।

शहर की इमारतें तोड़फोड़ के बाद पूरी तरह से वीरान हो गई हैं। प्रदर्शनकारियों ने इमारतों में जो कुछ भी था उसे नष्ट कर दिया और हर जगह कूड़ा बिखरा पड़ा था। नेपाल सेना ने बुधवार को विरोध प्रदर्शन की आड़ में संभावित हिंसा को रोकने के लिए देशव्यापी प्रतिबंधात्मक आदेश और उसके बाद कर्फ्यू लगा दिया।

सेना ने एक बयान में कहा कि प्रतिबंधात्मक आदेश पूरे देश में सुबह से शाम पांच बजे तक लागू रहेंगे और उसके बाद गुरुवार सुबह छह बजे तक कर्फ्यू लागू रहेगा।