मेरठ में युवक का हाईवे पर चलती बाइक पर स्टंट करते हुए वीडियो सामने आया है। वीडियो दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे का बताया जा रहा है। वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वहीं वीडियो के आधार पर पुलिस युवक की तलाश में जुट गई है।
आपको बता दें वायरल वीडियो में युवक हाईवे पर बाइक के ऊपर खड़ा होकर वीडियो बना रहा है। लगभग 13 सेकेंड का यह वीडियो है। इसके साथ एक फोटो भी वायरल हो रहा है। उसमें युवक ने कैप्शन लिखा है कि आज तुम्हारे भाई ने कर ही लिया, काश ये मूमेंट आगे से शूट होता।
वीडियो में युवक ने स्पाइडर मैन का हेलमेट पहने दिख रहा है। उसका चेहरा नजर नहीं आ रहा। वह हाईवे पर बाइक पर खड़ा होकर पोज दे रहा है। बाइक स्पीड में चल रही है। युवक ने हाथों में ग्लब्ज पहन रखे हैं। सेल्फी मोड पर मोबाइल को बाइक के हैंडल पर सेट किया है जिसमें पूरा वीडियो शूट हो रहा है।
युवक बाइक पर खड़ा होने के साथ आते जाते वाहनों को हाथ दिखाता है, उनसे हाय करता है, हाइफाइ साइन करता है। फोटो में बाइक का नंबर UP15E B2910 साफ दिख रहा है। UP15 मेरठ की ही सीरीज है। इसलिए बाइक चालक मेरठ का ही लग रहा है।
रिपोर्ट- प्रदीप शर्मा