मेरठ के मुंडाली थाना क्षेत्र के गांव बढ़ला केथवाड़ा में रविवार रात एक शादी समारोह उस वक्त मातम में बदल गया, जब घुड़चढ़ी के दौरान हुए मामूली विवाद में 25 वर्षीय युवक कोशिंदर की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई। घटना से गांव में सनसनी फैल गई है।
जानकारी के अनुसार, कोशिंदर अपने पड़ोसी की घुड़चढ़ी में शामिल होने गया था। कार्यक्रम में डीजे पर युवक नशे में झूमते हुए नाच रहे थे। इसी दौरान कोशिंदर का कंधा गांव के प्रदीप के भांजे से टकरा गया। मामूली बात पर कहासुनी बढ़ गई और प्रदीप के भांजे ने कोशिंदर की बेल्ट से पिटाई कर दी।
जिसके बाद विवाद इतना बढ़ गया कि प्रदीप और उसका भाई संदीप समेत अन्य लोग भी मौके पर पहुंच गए और उन्होंने कोशिंदर पर चाकुओं से हमला कर दिया। चाकू का एक वार सीधा उसके सीने में लगा, जिससे वह मौके पर ही गिर पड़ा। परिजन आनन-फानन में उसे गढ़ रोड स्थित एक निजी अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
घटना के बाद गांव में तनाव का माहौल है। मृतक के भाई की तहरीर पर पुलिस ने गांव के 6 लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस ने एक नामजद आरोपी को हिरासत में ले लिया है, जबकि अन्य की तलाश में दबिश दी जा रही है।
इस पूरे मामले में मेरठ के एसपी देहात डॉ राजेश कुमार मिश्रा ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच तेज कर दी गई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और कानूनी कार्यवाही की जा रही है। एस पी देहात राजेश कुमार ने बताया कि थाना मुंडाली क्षेत्र में एक व्यक्ति की शादी थी शादी का कार्यक्रम था शादी से पहले घड़ी से घूमने का कार्यक्रम था कुछ युवक वहां डांस कर रहे थे जिनका एक युवक से विवाद हो गया। मामूली कहासुनी के बाद डांस कर रहे एक व्यक्ति ने उसको चाकू से घायल कर दिया। जिसको अस्पताल ले जाया गया जिसको डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। स्थानीय पुलिस वहां पहुंची और जांच की। परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है एक व्यक्ति जो नामजद है उसको हिरासत में ले लिया गया है अन्य कुछ लोगों को हिरासत में लिया गया पूछताछ की जा रही है। 6 नामजद लोगों के खिलाफ मुकदमा लिखा गया है। बॉडी पोस्टमार्टम के लिए भेज दी है अन्य विधिक कार्यवाही थाना मुंडाली के द्वारा की जा रही है।