Breaking News

पीएम मोदी ने कतर के शेख से बात की, दोहा हमले पर जताई चिंता     |   Gen-Z आंदोलन के पीछे बड़ा षडयंत्र- अपदस्थ पीएम केपी ओली     |   एशिया कपः भारत ने टॉस जीतकर यूएई के खिलाफ गेंदबाजी का लिया फैसला     |   नेपाल: हिंसा में अब तक 30 लोगों की मौत, 1,033 घायल     |   कांकेर: मुठभेड़ में आठ लाख का इनामी नक्सली मासा मारा गया     |  

Haryana: मणप्पुरम गोल्ड लोन बैंक से पांच किलो सोना और 14 लाख रुपये की चोरी, जांच में जुटी पुलिस

हरियाणा के चरखी दादरी में चोरों ने मणप्पुरम गोल्ड लोन बैंक की शाखा में सेंधमारी कर दी। चोरों ने बैंक से पांच किलो सोना और 14 लाख रुपये नकद चुरा लिए। गोल्ड लोन बैंक चरखी दादरी के परशुराम चौक पर स्थित है।

चोरों ने रात के वक्त पहले बैंक के शटर का ताला तोड़ा फिर बैंक में प्रवेश किया। सुबह बैंक का सुरक्षा गार्ड जब पहुंचा तो लूट का पता चला। पुलिस फोरेंसिक टीम के साथ चोरों की पहचान करने के लिए आस-पास के सीसीटीवी कैमरों की जांच कर रही है।

पुलिस ने बताया कि मुख्य शटर का ताला जरूर तोड़ा गया है लेकिन तिजोरी तक पहुंचने के लिए पांच तालों को खोला गया है। इससे शक पैदा होता है। वहीं बैंक प्रशासन का कहना है कि तिजोरी का ताला तोड़ा नहीं जा सकता, उसे गैस कटर से ही काट सकते हैं। लेकिन यहां ऐसा कुछ हुआ ही नहीं है। चोरों के पास चाबी कहां से आई ये बड़ा सवाल बना हुआ है। तिजोरी के अलावा एलुमिनियम गेट का ताला भी खोला गया है, इससे पुलिस की जांच की सुई घूमती हुई नजर आ रही है। इस मामले में पुलिस को मिलीभगत भी नजर आ रही है।