Breaking News

पीएम मोदी ने कतर के शेख से बात की, दोहा हमले पर जताई चिंता     |   Gen-Z आंदोलन के पीछे बड़ा षडयंत्र- अपदस्थ पीएम केपी ओली     |   एशिया कपः भारत ने टॉस जीतकर यूएई के खिलाफ गेंदबाजी का लिया फैसला     |   नेपाल: हिंसा में अब तक 30 लोगों की मौत, 1,033 घायल     |   कांकेर: मुठभेड़ में आठ लाख का इनामी नक्सली मासा मारा गया     |  

मेरठ के राज्य कर अधिकारी और सहायक आयुक्त सस्पेंड, घूस लेकर ट्रक छोड़ने का आरोप

मेरठ के राज्य कर अधिकारी और सहायक आयुक्त को शासन ने निलंबित कर दिया है। दोनों अफसरों पर घूस लेकर ट्रक छोड़ने का आरोप है। दोनों ही अधिकारी ट्रक से वसूली के आरोपित हैं। 
 
आपकों बता दे राज्य सरकार ने मेरठ सचल दल इकाई में तैनात सहायक आयुक्त अपूर्व पटेल और राज्य कर अधिकारी नरेश कुमार को घूसखोरी के आरोप में निलंबित कर दिया है।प्रमुख सचिव राज्य कर देवराज ने मंगलवार को दोनों अफसर पर निलंबन की कार्रवाई करते हुए जांच बैठा दी है

जानकारी के मुताबिक मेरठ सचल दल इकाई तृतीय में तैनात दोनों अफसर ने दर्शन एंड मून कंपनी के ट्रक नंबर एचआर 55 एके 7863 को रोका गया और पैसे लेकर छोड़ दिया गया। प्रथम दृष्टिया दोषी पाई जाने पर इन दोनों अधिकारियों को उत्तर प्रदेश सरकारी सेवक अनुशासन एवं अपील नियमावली के तहत निलंबित करते हुए अनुशासनिक कार्रवाई की संस्तुति  की गई है। इन दोनों के खिलाफ जांच विशेष सचिव नियुक्त एवं कार्मिक विजय कुमार को दी गई है। अपूर्व पटेल को अपर  आयुक्त कार्यालय ग्रेट एक झांसी से सम्बद्ध किया गया है। वही नरेश कुमार को भी झांसी कार्यालय से ही संबंध किया गया है। 

जिसके बाद प्रमुख सचिव राज्य कर लगातार विभागीय अधिकारियों को जीएसटी वसूली के निर्देश दे रहे हैं और किसी भी व्यापारी को परेशान न करने की हिदायत दे रखा है।इसके बाद भी विभाग में गड़बड़ी रुकने का नाम नहीं ले रही है।प्रमुख सचिव ने ऐसे अधिकारियों को चिन्हित कर तुरंत कार्रवाई करने का निर्देश दे रखा है।