Uttar Pradesh: सोनम रघुवंशी का भाई गोविंद मेघालय से यूपी के गाजीपुर पहुंचा। गोविंद मेघालय में तब से मौजूद था, जब से सोनम लापता हुई थी। सोनम पर अपने पति की हत्या की साजिश रचने का आरोप है। सोनम ने उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में नंदगंज पुलिस स्टेशन के सामने आत्मसमर्पण कर दिया, जबकि रात भर की छापेमारी में तीन अन्य हमलावरों को गिरफ्तार कर लिया गया। मामले में पुलिस ने कुल पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
पत्रकारों से बात करते हुए गोविंद ने कहा, "मुझे अभी कुछ नहीं पता। मुझे कुछ पता नहीं है। मैं 17 दिनों से सोया नहीं हूं। मैं मेघालय में पुलिस के साथ उसकी तलाश कर रहा था।" इंदौर के व्यवसायी राजा रघुवंशी अपनी पत्नी सोनम के साथ हनीमून के लिए मेघालय गए थे। 11 मई को शादी के बाद, ये जोड़ा 20 मई को मेघालय के लिए रवाना हुआ। 23 मई को पूर्वी खासी हिल्स जिले के सोहरा इलाके में छुट्टियां मनाते समय वे लापता हो गए। दो जून को रघुवंशी का शव मिला था।
मेघालय पुलिस का कहना है कि रघुवंशी की हत्या कथित तौर पर हनीमून के दौरान उसकी पत्नी द्वारा किराए पर लिए गए लोगों ने की थी। उसने बताया कि गिरफ्तार किए गए तीन लोगों में से दो मध्य प्रदेश के इंदौर और एक उत्तर प्रदेश के ललितपुर का रहने वाला है।