उत्तर प्रदेश के हापुड़ कोतवाली क्षेत्र में तीन बच्चों की मां अपने देवर के साथ फरार हो गई. काफी खोजबीन के बाद भी जब पत्नी नहीं मिली, तो पति ने पुलिस से मदद मांगी। पिता तीन बच्चों के साथ पुलिस के पास पहुंचा और बच्चों की मां को ढूंढने की गुहार लगाई. बच्चों ने हाथ जोड़कर मां से घर वापस आने की अपील की है।
जानकारी के मुताबिक 27 वर्षीय लक्ष्मी, जो तीन बच्चों की मां है, अपने देवर के प्यार में पड़ गई और अपने छोटे-छोटे बच्चों को छोड़कर उसके साथ भाग गई। अब तीनों बच्चों की जिम्मेदारी पिता पर आ गई है और मां के बिना बच्चे रो-रोकर बेहाल हैं। दिल्ली रोड स्थित मौहल्ला रामगढ़ी में रहने वाले अर्जुन ने बताया कि उसकी शादी 2017 में ग्रेटर नोएडा एनटीपीसी के जारचा गांव की लक्ष्मी से हुई थी। शादी के बाद उसके तीन बच्चे हुए। इस बीच लक्ष्मी के संबंध चाचा के लड़के दीपू से बन गए। उसका आरोप है कि लक्ष्मी घर में रखे कैश और जेवर को लेकर फरार हो गई है।
पुलिस अधीक्षक के पास प्रार्थना पत्र लेकर पहुंचे अर्जुन ने बताया कि उसकी पत्नी पड़ोस के रहने वाले वीरपाल के लड़के दीपू के साथ फरार हो गई है। अर्जुन का आरोप है कि लक्ष्मी घर में रखे 15 हजार रुपए कैश और करीब एक लाख के जेवर लेकर भागी है। उसका कहना है कि बच्चे छोटे हैं और मां को खोज रहे हैं। अर्जुन ने पुलिस से लक्ष्मी को खोजने की गुहार लगाई है।