Breaking News

पीएम मोदी ने कतर के शेख से बात की, दोहा हमले पर जताई चिंता     |   Gen-Z आंदोलन के पीछे बड़ा षडयंत्र- अपदस्थ पीएम केपी ओली     |   एशिया कपः भारत ने टॉस जीतकर यूएई के खिलाफ गेंदबाजी का लिया फैसला     |   नेपाल: हिंसा में अब तक 30 लोगों की मौत, 1,033 घायल     |   कांकेर: मुठभेड़ में आठ लाख का इनामी नक्सली मासा मारा गया     |  

अलीगढ़ में लुटेरी दुल्हनों का बड़ा कारनामा, शादी के दो दिन बाद लाखों के जेवरात लेकर हुईं फरार

अलीगढ़ में लुटेरी दुल्हन का आतंक देखने को मिल रहा है. शादी के दूसरे दिन ही दो दुल्हन घर से लाखों रुपये के जेवरात लेकर फरार हो गई. पीड़ित पक्ष शनिवार को थाने में मुक़दमा दर्ज कराने पहुँचा. शादी बिचौलिये के माध्यम से हुई थी. दुल्हन व परिजनों के मोबाइल नंबर भी बंद जा रहे हैं. पुलिस तीन बिचौलिये को पकड़ कर पूछताछ कर रही है. घटना थाना क्वार्सी के सुरेंद्र नगर इलाके में दो परिवारों की है. 

अलीगढ़ में एक थाना क्षेत्र के एक ही इलाके में शादी के बाद दुल्हनें जेवरात लेकर फरार हो गई. शादी पुष्पा, बबलू, कमलेश बिचौलिये के माध्यम से आनन-फानन में कराई गई थी. बिचौलिये लड़की दिखाने के लिये लड़के पक्ष को खुर्जा के चामुंडा मंदिर लेकर गये थे. मुंह दिखाई के बाद लड़की पक्ष ने तुरंत शादी का प्रस्ताव रख दिया. सुरेन्द्र नगर के रहने वाले मानव बंसल ने बताया कि खुर्जा में ही 14 मई को नेहा से शादी हो गई. दुल्हन सुरेन्द्र नगर स्थित घर आ गई. दो दिन रहने के बाद नेहा ने बोला कि हमारे यहां रिवाज है कि दो दिन रहने के बाद एक दिन मायके जाना है. पति और सास- ससुर ने मना किया. लेकिन दुल्हन जिद्द करने लगी और भईया-भाभी का फोन आ गया. दुल्हन के भईया-भाभी उसे लेने के लिए घर पर आ गये. जब मानव ने नेहा को ससुराल आने के लिए मोबाइल पर बात की तो नेहा ने कहा कि भईया अलीगढ़ काम से आ रहे है. उन्हीं के साथ मुझे लेने आ जाना. जब नेहा के भइया को मोबाइल किया तो कहा कि रास्ते में हैं, आधे घंटे में पहुंच रहे हैं. फिर मोबाइल किया तो न भईया का मोबाइल उठा, न तो नेहा ने मोबाइल उठाया.    

मानव बंसल ने बताया कि घर से काफी ज्वैलरी नेहा अपने साथ ले गई. जिसमें चार चूड़ियां, सोने की चैन, मंगलसूत्र, बिछुआ, तोड़ियां, लौंग, गले का हार सहित नगद रुपये ले गई. मानव का कहना है कि यह 20-25 लोगों का गिरोह है. इसके खिलाफ थाना क्वार्सी में मुकदमा दर्ज कराया है. वहीं अब नये-नये मोबाइल नंबर से धमकियां मिल रही हैं. 

वहीं, दूसरा मामला थाना क्वार्सी के ही सुरेन्द्र नगर के दिनेश के साथ हुआ. मानव की शादी कराने वाले ही बिचौलिया थे. 16 तारीख को पूजा के साथ मंदिर में ही शादी हुई, शादी की वीडियोग्राफी भी की गई थी. अगले दिन बाजार जाने के लिए कहने लगी. जब अचल ताल बाजार ले गये तोपूजा रास्ते से ही भाग गई. पूजा ने करीब चार लाख के जेवर पहन रखे थे. बिचौलिये बन शादी कराने वाले पूरी जिम्मेदारी लेते रहे. दिनेश ने बताया कि करीब चार लाख का नुकसान हुआ है. शादी के वक्त केवल भईया-भाभी उसके साथ थे. जो कि फर्जी लग रहे थे. वहीं, पूजा का मोबाइल बंद है. वहीं पीड़ित पक्ष थाने में शिकायत दर्ज कराई है. बताया जा रहा है शादी कराने के नाम पर बिचौलियों ने दोनों परिवार से 80-80 हज़ार रुपये नगद लिए थे. वहीं पीड़ित पक्ष ने कहा है की शादी के नाम पर गिरोह ठगी करता है. पीड़ित पक्ष ने पुलिस से कानूनी कार्रवाई की मांग की है. थाना क्वार्सी प्रभारी विजयकांत शर्मा ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है. पीड़ित पक्ष से पूछताछ की जा रही है. घटना को लेकर कानूनी कार्रवाई जारी है.

रिपोर्ट- विक्रांत प्रताप