Prayagraj: उत्तर प्रदेश की प्रयागराज पुलिस ने सोमवार को बताया कि जिले के फूलपुर की रहने वाली 15 साल की नाबालिग लड़की को केरल के त्रिशूर ले जाया गया और कथित तौर पर उसका धर्म परिवर्तन कराया गया। लड़की के भाग जाने और अपनी मां को फोन करने के बाद उसे बचा लिया गया।
नाबालिग लड़की अपने एक दोस्त के साथ शादी समारोह में गई थी, जो उसका पड़ोसी भी था। लड़की को उसके दोस्त ने केरल जाने के लिए 'मना' लिया।
प्रयागराज वापस आने के बाद नाबालिग लड़की ने बताया, "मैं अपनी सहेली पड़ोस की रहने वाली है और मैं कोटेदार की बेटी की शादी में गई थी आठ तारीख को। उसके बाद मेरी सहेली मुझे बीच रास्ते में बताई कि इस्लाम अच्छा धर्म होता है और सब खराब। उसके बाद यहां से फूलपुर आए। वहां एक लड़का मिला। उसके फोन से वो बात की। वो बोला मैं आ रहा हूं। उसके बाद उसने स्टेशन छोड़ा।"
लड़की की मां ने बताया, "हमारी लड़की आठ मई को दावत खाने गई थी कोटेदार के साथ शादी में और वहीं से गायब हो गई 10 बजे रात को। हम हेर रहे थे कहां गई-कहां गई दोस्तों के साथ। बिल्कुल पैदल आई थी।और उसके बाद वहीं से गायब हो गई। वहां से इलाहाबाद एक लड़के ने पहुंचाया।"
पुलिस ने बताया कि नाबालिग को केरल ले जाने वाली सहेली की पहचान तरकशा बानो के रूप में हुई है और उससे पूछताछ की जा रही है।
डीसीपी प्रयागराज कुलदीप सिंह गुनावत ने कहा, "जांच से ये निकलकर आया कि आठ मई को बानो नाबालिग लड़की को धर्म परिवर्तन के लिए जबरन बहला-फुसलाकर वो प्रलोभन देकर घर से लेकर गई। जिसमें उसका साथ मोहम्मद कैफ निवासी फूलपुर ने दिया। जो उन्हें मोटरसाइकिल से प्रयागराज जंक्शन तक छोड़ने के लिए गया।"