Breaking News

पीएम मोदी ने कतर के शेख से बात की, दोहा हमले पर जताई चिंता     |   Gen-Z आंदोलन के पीछे बड़ा षडयंत्र- अपदस्थ पीएम केपी ओली     |   एशिया कपः भारत ने टॉस जीतकर यूएई के खिलाफ गेंदबाजी का लिया फैसला     |   नेपाल: हिंसा में अब तक 30 लोगों की मौत, 1,033 घायल     |   कांकेर: मुठभेड़ में आठ लाख का इनामी नक्सली मासा मारा गया     |  

मेरठ: पुलिस की गौतस्करों से मुठभेड़, एक के पैर में लगी गोली, मुखबिर की सूचना से मिली कामयाबी

मेरठ के दौराला थाना पुलिस की गुरुवार सुबह गौतस्करों से मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ के दौरान एक गौतस्कर पुलिस की गोली पैर में लगने से घायल हो गया। इसी दौरान उसका साथी मौके से भागने का प्रयास करने लगा। तभी पुलिस ने उसे गिरफ्तार करने के बाद घायल बदमाश को इलाज के लिए भेज दिया।

आपकों बता दे पुलिस दोनों बदमाशों से पूछताछ कर रही है और उनका अपराधिक इतिहास खंगाल रही है। गुरुवार को दौराला थाना पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि गौतस्करी करने वाले दो बदमाश फरमान रूहासा और उसका साथी आदेश बाइक से गांव रूहासा से कहीं जा रहे हैं।

जहां सूचना मिलने के बाद पुलिस ने बदमाशों की घेराबंदी की। पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार करने का प्रयास किया तो बदमाश फरमान ने पुलिस टीम पर गोली चला दी जिसके बाद जवाबी कार्रवाई में पुलिस की एक गोली बदमाश फरमान के पैर में जा लगी। इस दौरान उसका साथी आदेश मौके से भागने का प्रयास करने लगा तो पुलिस ने उसे गिरफ्तार करने के बाद घायल फरमान को इलाज के लिए भेज दिया।

वहीं पुलिस दोनों बदमाशों से पूछताछ करने के साथ-साथ उनका आपराधिक इतिहास खंगाल रही है। पुलिस के अनुसार बदमाश फरमान से कुछ दिन पहले दौराला क्षेत्र में गोकशी की घटना को अंजाम दिया था। और दोनों गौतस्कर काफी समय से तस्करी कर रहे थे। पुलिस बदमाशों की तलाश कर रही थी। लेकिन बदमाश पुलिस को चकमा देकर फरार हो जाते थे। बृहस्पतिवार को मुखबिर से सूचना के बाद पुलिस को कामयाबी मिल गई।