उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले में चार साल की बच्ची के साथ कथित तौर पर दुष्कर्म की कोशिश करने और उसकी हत्या करने के आरोप में पुलिस ने एक शख्स को गिरफ्तार किया है।
पुलिस अधीक्षक विनीत जयसवाल ने बताया कि आरोपित ने शराब के नशे में वारदात को अंजाम दिया है।
पुलिस के मुताबिक, मध्य प्रदेश के दतिया जिले का रहने वाला आरोपित विश्वनाथ कथित तौर पर नाबालिग की मां के साथ प्रेम संबंध में था। जयसवाल ने बताया कि कोर्ट ने आरोपित को जेल भेज दिया है।