मेरठ के लोहियानगर थाना पुलिस ने चैन लूट की एक घटना का सफल खुलासा करते हुए एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने अभियुक्त के कब्जे से लूटी गई सोने की चैन और वारदात में प्रयुक्त मोटरसाइकिल बरामद की है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, 8 मई 2025 को सेंट फ्रांसिस स्कूल के पास एक महिला से मोटरसाइकिल सवार बदमाशों ने चैन लूट ली थी। इस संबंध में वादिनी पुष्पा देवी पत्नी गुरुवचन पाल निवासी बी-343, पुलिस एन्क्लेव, लोहियानगर ने 9 मई को थाना लोहियानगर में मुकदमा दर्ज कराया था।
आपको बता दें मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने तत्परता से जांच शुरू की, जिसमें यामीन खान पुत्र साबुद्दीन निवासी गाजियाबाद ( वर्तमान पता खुशहाल कॉलोनी, थाना लिसाड़ी गेट, मेरठ ) एवं दीपक पुत्र कालूराम निवासी गुड़गांव के नाम प्रकाश में आए। पुलिस ने 14 मई को यामीन खान को एमडीए कॉलोनी के पीछे कच्चे रास्ते से गिरफ्तार किया। उसके कब्जे से एक पीली धातु की चैन और एक लाल रंग की पल्सर मोटरसाइकिल (UP15 EL 7629) बरामद की गई।
जिसके बाद पूछताछ में यामीन ने स्वीकार किया कि उसने अपने साथी दीपक के साथ मिलकर 8 मई को शाम 5 बजे चैन लूटी थी। इसके अतिरिक्त उसी दिन दोपहर 2 बजे उन्होंने मोदीनगर के उमेश पार्क इलाके से भी एक महिला से चैन छीनी थी, जो दीपक के पास है। पुलिस ने यामीन के विरुद्ध केस में धारा 317(2) बीएनएस की बढ़ोत्तरी करते हुए उसे न्यायालय में पेश करने की तैयारी कर ली है। लोहियानगर पुलिस की इस कार्रवाई से इलाके में राहत का माहौल है।
इस पूरे मामले में मेरठ के एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने बताया कि लोहिया नगर थाना क्षेत्र में एक चैन लूट की घटना हुई थी जिसके अनावरण के लिए पुलिस टीम लगी थी जिसके बाद एक बदमाश का नाम प्रकाश में आया और मुखबिर की सूचना पर उसको गिरफ्तार कर लिया गया जबकि उसका साथी दीपक अभी फरार है इन लोगों ने जिला गाजियाबाद से भी चैन लूट की घटना को अंजाम दिया है । गिरफ्तार अभियुक्त पर तीन दर्जन से ज्यादा मुकदमे दर्ज हैं पुलिस पूरे मामले में अग्रिम विधिक कार्यवाही कर रही है।