मैनपुरी में कलयुगी पिता द्वारा 7 वर्षीय बच्ची को गला दवाकर मौत के घाट उतार दिया गया है, बच्ची का दोष बस इतना था कि उसने अपने पिता द्वारा मां के साथ की गई मारपीट की गवाही पुलिस को दी थी।
आरोपी पिता शराब का आदी बताया जा रहा है और आए दिन शराब के नशे में अपनी पत्नी से मारपीट भी करता था, जिसके कारण आरोपी की पत्नी 7 वर्षीय बच्ची को पिता के पास छोड़कर मायके चली गई थी और पुलिस से शिकायत भी की थी।
पुलिस ने बच्ची के बयान किये तो बच्ची ने पिता द्वारा मां के साथ मारपीट की बात कह दी, जिससे गुस्साए पिता ने मासूम को मौत के घाट उतार दिया और मौके से फरार हो गया। पुलिस ने मृतक बच्ची के शव को जहाँ पोस्टमार्टम को भेजा तो वहीं आरोपी पिता की तलाश भी शुरू कर दी है।