Breaking News

पीएम मोदी ने कतर के शेख से बात की, दोहा हमले पर जताई चिंता     |   Gen-Z आंदोलन के पीछे बड़ा षडयंत्र- अपदस्थ पीएम केपी ओली     |   एशिया कपः भारत ने टॉस जीतकर यूएई के खिलाफ गेंदबाजी का लिया फैसला     |   नेपाल: हिंसा में अब तक 30 लोगों की मौत, 1,033 घायल     |   कांकेर: मुठभेड़ में आठ लाख का इनामी नक्सली मासा मारा गया     |  

संभल में शांतिपूर्ण तरीके से अदा की गई जुमे की नमाज, सर्वे के बाद भड़क गई थी हिंसा

Uttar Pradesh: कड़े सुरक्षा इंतजामों के बीच शाही जामा मस्जिद और जिले की कई दूसरी जगहों पर जुमे की नमाज शांतिपूर्ण तरीके से हुई। मुगलकालीन मस्जिद में। नमाज से पहले जिले के अधिकारियों ने लोगों से अपील की थी कि वे जामा मस्जिद में इकट्ठा होने के बजाय आस-पास की मस्जिदों में नमाज अदा करें। 

साथ ही इलाके पर नजर रखने के लिए पुलिस कर्मियों के अलावा मस्जिद के आसपास अतिरिक्त सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए थे। अधिकारियों ने बताया कि निगरानी को और बेहतर बनाने और किसी भी संभावित गड़बड़ी को रोकने के लिए ड्रोन भी तैनात किए गए हैं।

मुरादाबाद के डिविजनल कमिशनर आंजनेय कुमार सिंह ने कहा कि इलाके के संवेदनशील धार्मिक स्थलों और चंदौसी में न्यायालय के आसपास सुरक्षा बढ़ा दी गई है। संभल में 19 नवंबर को कोर्ट के आदेश पर हुए शाही जामा मस्जिद के सर्वेक्षण के बाद से तनाव जारी है। दावा किया गया था कि इस जगह पर पहले हरिहर मंदिर था।

24 नवंबर को उस वक्त हिंसा भड़क उठी जब प्रदर्शनकारी मस्जिद के पास इकट्ठा हुए और सुरक्षाकर्मियों से भिड़ गए। इस दौरान  पथराव और आगजनी हुई। हिंसा में चार लोगों की मौत हो गई और कई लोग घायल भी हुए।