मेरठ के ब्रहमपुरी थाना क्षेत्र के खत्ता रोड में बुधवार रात दो संप्रदाय के लोग आमने-सामने आ गए। लोगों ने जातिसूचक शब्द कहने और महिलाओं के साथ छेड़छाड़ करने का आरोप लगाया है। आपस में मारपीट और हंगामे की सूचना पर थाना पुलिस मौके पर पहुंची दोनों पक्षों को शांत कराया।
आपको बता दे मेरठ के ब्रह्मपुरी थाना क्षेत्र में मुस्लिम इलाके में हिंदू युवक बबलू प्रजापति फास्ट फूड का ठेला लेकर पहुंच गया। आरोप है कि हिंदू युवक पर इलाके के मुस्लिम युवकों ने जातिसूचक शब्द कहकर अपमानित किया। इसी बात पर दोनों पक्षों में विवाद हुआ। तभी मोहल्ले में रहने वाले दूसरा हिंदू युवक दीपक पुत्र कमल सिंह पहुंच गया। दीपक वहां दोनों पक्षों में बीचबचाव कराने लगा। आरोप है कि मुस्लिम युवकों ने हिंदू युवकों के साथ मारपीट कर दी इससे विवाद बढ़ता चला गया। सूचना पर थाना पुलिस और भाजपा नेता भी मौके पर पहुंच गए। भाजपाइयों की तरफ से ब्रहमपुरी थाने में पुलिस को तहरीर दी गई है। तहरीर में 3 मुस्लिम युवकों पर हिंदू युवक से मारपीट, महिलाओं से छेड़छाड़ और जातिसूचक शब्द कहकर हंगामा करने और माहौल बिगाड़ने का आरोप लगाया गया है।
जहां पीड़ित दीपक की बहन सरिता ने बताया कि हमें पता चला कि एक फास्टफूट बेचने वाले को मुसलमानों ने मिलकर मारा है। तुरंत मेरा भाई उसे बचाने भागा। तो उन लोगों ने मेरे भाई को भी पीटा। मेरे भाई पर कट्टा लेकर चढ़ गए। तब मोहल्ले में भगदड़ मच गई महिलाएं भागी तब वो युवक भागे। महिलाओं को अपशब्द भी कहे।
थाने पहुंचे भाजपा नेता कमलदत्त शर्मा ने कहा कि यहां गणेशपुरी हमारे दलित समाज के लोग रहते हैं। उनके साथ दुव्यवहार किया जाता है। उनकी छूतों पर ये युवक कूदते हैं अपशब्द कहते हैं। हम उन्हीं दूसरे संप्रदाय के लोगों की शिकायत लेकर आए हैं। आज भी इन लोगों ने क्षेत्र में महिलाओं के साथ दुव्यर्हवहार किया है। पुलिस ऐसे लोगों का कानूनन इलाज कर जेल भेजे। ऐसे व्यहवहार से शांति भंग होने का खतरा रहता है।
वहीं इस पूरे मामले में सीओ ब्रह्मपुरी प्रमोद कुमार का कहना है कि हंगामे की सूचना पर पुलिस पहुंची और मामला शांत कराया है। तहरीर मिली है जांच के आधार पर वैधानिक कार्यवाही की जाएगी।