Breaking News

दिल्ली में एनकाउंटर, रोहित गोदारा गैंग का शूटर गिरफ्तार     |   नेपाल में थम नहीं रहा बवाल, जेल तोड़कर भाग रहे कैदियों पर सेना की फायरिंग, 2 की मौत     |   नेपाल में नई सरकार गठन को लेकर आर्मी हेडक्वार्टर में आज होगी अहम बैठक     |   गृह मंत्रालय ने मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता की सुरक्षा का जिम्मा CRPF और दिल्ली पुलिस को सौंपा     |   राहुल गांधी के रायबरेली दौरे का आज दूसरा दिन, स्थानीय नेताओं और कमेटियों से करेंगे मुलाकात     |  

मेरठ में जुम्मे की नमाज के बाद झगड़ा,मस्जिद के बाहर लाठी डंडों से किया हमला, 6 लोग घायल

मेरठ के भावनपुर थाना क्षेत्र के अब्दुल्लापुर में जुम्मे की नमाज के बाद हिंसक झड़प हुई। अब्दुल्लापुर की नई बस्ती में अर्सलान और अदनान मस्जिद में नमाज पढ़ने गए थे। नमाज के बाद मस्जिद से बाहर निकलते समय पुरानी रंजिश को लेकर दोनों में विवाद हो गया।

जहां विवाद बढ़ने पर दोनों पक्षों के लोग आमने-सामने आ गए। दोनों तरफ से पथराव हुआ और लाठी-डंडों के साथ धारदार हथियारों का भी इस्तेमाल किया गया। इस हिंसक घटना में एक पक्ष से सलाम और फरहान तथा दूसरे पक्ष से फारुख, शाहरुख, नूर हसन और ताहिर घायल हुए।

वही सूचना मिलते ही भावनपुर और गंगानगर पुलिस के साथ डायल 112 की गाड़ी मौके पर पहुंची। पुलिस ने भीड़ को तितर-बितर किया और घायलों को इलाज के लिए भेजा। कुछ लोगों को हिरासत में लिया गया है। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालकर अन्य आरोपियों की तलाश कर रही है।

इस पूरे मामले में मेरठ के एसपी देहात डॉ राकेश कुमार मिश्रा बताया कि दोनों पक्षों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया जाएगा। क्षेत्र में तनाव को देखते हुए पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।