होली से पहले मेरठ में हापुड़ एसओजी की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए सिविल लाइन थाना क्षेत्र में नकली शराब का बड़ा जखीरा बरामद किया है। इस छापेमारी में चार लोगों को हिरासत में लिया गया है, जिनसे पुलिस पूछताछ कर रही है। चौंकाने वाली बात यह है कि यह पूरा नेटवर्क मेरठ पुलिस की नाक के नीचे चल रहा था, लेकिन थाने की पुलिस को इसकी भनक तक नहीं लगी। आज जब हापुड़ एसओजी ने एसपी सिटी को सूचना दी और स्थानीय पुलिस को साथ लेकर छापा मारा।
आपको बता दें हापुड़ एसओजी को सूचना मिली थी कि सिविल लाइन क्षेत्र से मेरठ और आसपास के इलाकों में नकली शराब की तस्करी हो रही है। इस सूचना के आधार पर हापुड़ एसओजी की टीम ने एसपी सिटी और सिविल लाइन पुलिस के साथ मिलकर हाशिमपुरा गली नंबर दो में चुन्नीलाल के मकान पर छापा मारा।
जिसके बाद पुलिस को मौके से करीब 15 पेटी अंग्रेजी नकली शराब, खाली बोतलें, भारी मात्रा में शराब के रैपर और ढक्कन बरामद हुए हैं। वहीं, चार लोगों को हिरासत में लिया गया है और उनसे गहन पूछताछ की जा रही है।
वहीं इस पूरे मामले में एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने बताया कि हापुड़ पुलिस के द्वारा सूचना दी गई थी कि हाशिमपुरा में नकली शराब बेची जा रही है, फिर उसके बाद ज्वाइंट ऑपरेशन किया गया हाशिमपुरा क्षेत्र में एक मकान में छापेमारी की गई चार लोग हिरासत में लिए गए 15 पेटी शराब यहां से बरामद हुई है कुछ खाली बोतल भी मिली है होलोग्राम और लेबिल भी मिले हैं दो बोरी कैप मिले हैं शुरुआती पूछताछ में लग रहा है कि यह कबाड़ी से बोतल खरीदने थे और इसमें देसी शराब पानी मिलाकर इसको सील करके वापस बेच दिया करते थे। पूछताछ की जा रही है, कहां से कैसे लाते थे और किसको बेचते थे। सब जानकारी की जा रही है। जो बोतल मिली है वह लोकल है कुछ हरियाणा की है ऐसा लग रहा है जैसे कबाड़ी से खरीद कर लाया गया है यह कौन है क्या है इसकी पूरी जानकारी की जा रही है। 15 पेटी भरी हुई मिली है और एक बोरा खाली बोतल मिली है। पूरे मामले की जांच की जा रही है और पूछताछ कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।