मेरठ के सिविल लाइन थाना पुलिस ने एक फर्जी ऊर्जामंत्री को गिरफ्तार किया है। आरोपी ने ऊर्जामंत्री की फेक फेसबुक आईडी बनाकर उस पर अपना फोटो लगा दिया था। फर्जी ऊर्जामंत्री बनकर अधिकारियों को हड़का रहा था। आरोपी दो दर्जन से ज्यादा प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों को फोन कर हड़का चुका है। पुलिस ने उसे उसकी लोकेशन लेने के बाद मेरठ से गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस पूछताछ में आरोपी ने खुद को बिजनौर जिला में एक चाय की कैंटीन में काम करने वाला बताया है।
आपको बता दें सिविल लाइन पुलिस ने एक फर्जी ऊर्जामंत्री को गिरफ्तार किया है। आरोपी ने ऊर्जामंत्री डॉ सोमेंद्र तोमर की फेक फेसबुक आईडी बनाई और उसपर अपना नंबर अंकित कर दिया ताकि कोई उसको पकड़ न सके। आरोपी कामेंद्र बिजनौर का रहने वाला है और एक चाय की कैंटीन पर काम करता है।
पुलिस के अनुसार आरोपी ऊर्जामंत्री बनकर दो दर्जन से ज्यादा पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों को फोन पर हड़का चुका है। आरोपी ने ऊर्जामंत्री बनकर अधिकारियों से अपने काम भी कराए हैं।
वहीं इस पूरे मामले में मेरठ के एसपी सिटी आयुष विक्रम ने बताया कि हमारे यहां ऊर्जा मंत्री हैं सोमेंद्र तोमर उनके फेसबुक से एक फर्जी आईडी बनाकर जिसका नाम कर्मेंद्र है उसके द्वारा अधिकारियों को कॉल किया जा रहा था और लोगों को ब्लैकमेल किया जा रहा था। जिसको गिरफ्तार किया गया है। सुसंगत धाराओं में इस मामले में मुकदमा दर्ज किया गया है माननीय न्यायालय के सामने पेश कर कार्रवाई की जा रही है। काम के लिए दबाव बनाता था यह काम नहीं हुआ वह नहीं हुआ शिकायत आ रही थी और इसका संज्ञान लिया गया जांच के बाद इसका नाम आया जिसको गिरफ्तार किया गया है।