मेरठ के परतापुर थाना क्षेत्र में रविवार को सनसनीखेज वारदात सामने आई, जहां बताया जा रहा है कि खाने के बिल को लेकर हुए मामूली विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। जहां होटल संचालक के बेटे अमन नाम के युवक को पैर में गोली मार दी।
आपको बता दें घटना परतापुर थाना क्षेत्र के दीपक होटल की है जहां होटल संचालक का बेटा अमन होटल के काउंटर पर बैठा हुआ था, तभी खरखौदा थाना क्षेत्र के गांव खड़खड़ी निवासी नागेंद्र नाम का युवक कार से होटल पर पहुंचा। नागेंद्र ने होटल में खाना खाया, बताया जा रहा है कि बिल के भुगतान को लेकर अमन और नागेंद्र में कहा सुनी हो गई। देखते ही देखते मामला इतना बढ़ गया कि नागेंद्र ने अपनी अंटी से पिस्टल निकालकर अमन पर गोली चला दी। गोली अमन के पैर में लगी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। गोली चलने की पूरी घटना होटल में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जो अब पुलिस जांच का अहम हिस्सा बन गई है। वारदात के बाद होटल कर्मचारियों ने आरोपी नागेंद्र को पकड़ने की कोशिश की, जिससे हाथापाई भी हुई, लेकिन आरोपी अपनी कार से फरार हो गया।
जहां मामले की सूचना मिलते ही परतापुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और तुरंत घायल अमन को लोकप्रिय अस्पताल में भर्ती कराया। इसके बाद पुलिस ने तेजी दिखाते हुए भाग रहे नागेंद्र को खरखौदा मोड़ से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस पूछताछ में सामने आया है कि नागेंद्र कोई नया अपराधी नहीं है। चार साल पहले भी वह इसी होटल पर संचालक मुर्तजा पर फायरिंग कर चुका है, जिस मामले में उसे जेल भेजा गया था। फिलहाल पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज अपने कब्जे में ले लिया है। होटल में गोलीकांड की यह घटना इलाके में दहशत का कारण बनी हुई है।
इस पूरे मामले में मेरठ के एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने बताया कि परतापुर थाना क्षेत्र में एक दीपक होटल है वहां पर दो पक्षों में कहा सुनी हुई थी जिसमें एक पक्ष के जिसका नाम नागेंद्र है उसने फायरिंग की है और वह होटल कर्मचारियों के पैर में गोली लगी है। कर्मचारियों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। नागेंद्र को गिरफ्तार कर लिया गया और तरीका आधार पर मुकदमा पंजीकृत किया गया है। हथियार की भी जानकारी की जा रही है कि यह वेद है या अवैध है उसी तरीके से आगे की कार्रवाई की जाएगी।