Breaking News

दिल्ली में एनकाउंटर, रोहित गोदारा गैंग का शूटर गिरफ्तार     |   नेपाल में थम नहीं रहा बवाल, जेल तोड़कर भाग रहे कैदियों पर सेना की फायरिंग, 2 की मौत     |   नेपाल में नई सरकार गठन को लेकर आर्मी हेडक्वार्टर में आज होगी अहम बैठक     |   गृह मंत्रालय ने मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता की सुरक्षा का जिम्मा CRPF और दिल्ली पुलिस को सौंपा     |   राहुल गांधी के रायबरेली दौरे का आज दूसरा दिन, स्थानीय नेताओं और कमेटियों से करेंगे मुलाकात     |  

दिल्ली पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर को गिरफ्तार किया, अवैध हथियार बरामद

दिल्ली पुलिस ने रविवार को अवैध हथियार सप्लाई करने के मामले में एक हिस्ट्रीशीटर को पकड़ा है। आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा कि हिस्ट्रीशीटर के पास से दो पिस्तौल और छह जिंदा कारतूस बरामद किए गए। नजफगढ़ इलाके के रहने वाला 32 साल का आरोपी गजेंद्र पर डकैती, अपहरण, जबरन वसूली और कार-जैकिंग समेत 38 आपराधिक मामले दर्ज हैं।

विज्ञप्ति में कहा गया है कि आरोपी 2020 में अपहरण-जबरन वसूली मामले में जेल गया था। अपनी रिहाई के बाद से वे हथियार तस्कर के रूप में सक्रिय है और अलग-अलग गिरोहों से जुड़ा हुआ है। आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट की धारा 25/54/59 के तहत मामला दर्ज किया गया है।