Breaking News

पीएम मोदी ने कतर के शेख से बात की, दोहा हमले पर जताई चिंता     |   Gen-Z आंदोलन के पीछे बड़ा षडयंत्र- अपदस्थ पीएम केपी ओली     |   एशिया कपः भारत ने टॉस जीतकर यूएई के खिलाफ गेंदबाजी का लिया फैसला     |   नेपाल: हिंसा में अब तक 30 लोगों की मौत, 1,033 घायल     |   कांकेर: मुठभेड़ में आठ लाख का इनामी नक्सली मासा मारा गया     |  

मेरठ: होटल में मिली दिल्ली के कारोबारी की लाश, रविवार रात से दरवाजा नहीं खुलने पर हुआ शक

मेरठ के सदर थाना क्षेत्र के लिब्रा होटल में दिल्ली के कारोबारी की लाश मिली है। कारोबारी की होटल के रूम में संदिग्ध हालत में मौत हो गई। रविवार रात से उसने रूम का दरवाजा नहीं खोला था। सोमवार को भी जब दोपहर तक रूम नहीं खुला तो होटल स्टाफ ने रूम में कॉल किया। लेकिन फोन रिसीव नहीं हुआ। इसके बाद स्टाफ ने पुलिस को सूचित किया। मौके पर पहुंची पुलिस ने मास्टर की से रूम खोला। सामने बेड पर कारोबारी पड़ा हुआ था। जांच में पता चला कि कारोबारी की मौत हो चुकी है। पुलिस ने कारोबारी के परिवार को सूचित किया है। वहीं शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

जहां लिब्रा होटल में पूर्वी दिल्ली गांधीनगर के रहने वाले मनोज कुमार सिंह पुत्र चरण सिंह ठहरे हुए थे। चार दिन से कारोबारी इसी होटल के रूम नंबर 106 में ठहरा था। मनोज सिंह अकेले ही रूम में थे। होटल स्टाफ ने बताया कि कारोबार के सिलसिले में मनोज मेरठ आए थे। रोजाना सुबह वो होटल से निकल जाता और शाम को वापस आ जाता। इसके बाद होटल स्टाफ से रूम में ही खाना मंगाकर खाता।

मीडिया से बात करते हुए स्टाफ ने बताया कि रविवार को कारोबारी ने डिनर नहीं मंगाया। दोपहर को बाहर से आने के बाद वो रूम में ही रहे। सोमवार को जब वह दस बजे तक नहीं निकले तो स्टाफ को शक हुआ। सबसे पहले रूम सर्विस स्टाफ ने डोर नॉक किया लेकिन अंदर से रिस्पांस नहीं आया। इसके बाद रूम में एक्सटेंशन पर कॉल किया गया लेकिन कॉल रिसीव नहीं हुआ।

इसके बाद संदेह होने पर होटल स्टॉफ ने कारोबारी के मोबाइल पर कॉल किया वो भी रिसीव नहीं हुआ। तब स्टाफ ने डॉयल 112 को कॉल किया। कुछ ही देर में डॉयल 112 पहुंच गयी। उन्होंने थाना सदर बाजार पुलिस को बुला लिया। जांच पड़ताल की गयी। मनोज सिंह का मोबाइल व अन्य सामान भी रूम में सलीके से रखे हुए थे। फिलहाल पुलिस ने पंचनामा भरकर शव को मेडिकल भिजवा दिया है।

वहीं इस पूरे मामले में एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने बताया कि होटल से सूचना के बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची। कारोबारी के परिजनों को सूचित कर दिया है। शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। कमरे में कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला है। जिससे लगे कि सुसाइड या हत्या है। प्रथम दृष्टया लग रहा है कि कारोबारी को अचानक हार्टअटैक हुआ है जिसके कारण मौत हुई है। बाकी पोस्टमार्टम रिपोर्ट से सही कारणों का पता चलेगा।