Breaking News

दिल्ली में एनकाउंटर, रोहित गोदारा गैंग का शूटर गिरफ्तार     |   नेपाल में थम नहीं रहा बवाल, जेल तोड़कर भाग रहे कैदियों पर सेना की फायरिंग, 2 की मौत     |   नेपाल में नई सरकार गठन को लेकर आर्मी हेडक्वार्टर में आज होगी अहम बैठक     |   गृह मंत्रालय ने मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता की सुरक्षा का जिम्मा CRPF और दिल्ली पुलिस को सौंपा     |   राहुल गांधी के रायबरेली दौरे का आज दूसरा दिन, स्थानीय नेताओं और कमेटियों से करेंगे मुलाकात     |  

गौ तस्करों का भांडाफोड़, कुशीनगर से 4 गौ तस्कर गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में पुलिस ने चार गौ तस्करों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने तस्करों के पास से छह गायों, एक पिकअप वाहन, एक वैगनआर कार और तीन मोटरसाइकिलें भी जब्त की हैं।

गौ तस्करों की पहचान आरिफ अली उर्फ ​​गोलू, आदित्य चौहान, विकास यादव और ईश्वर प्रसाद के रूप में की गई है। ये सभी देवरिया जिले के तरकुलवा थाना इलाके के रहने वाले हैं। पूछताछ के दौरान, आरोपितों ने बताया कि वे गौ तस्करी के लिए पिकअप वैन का इस्तेमाल करते थे।

पुलिस ने कार्रवाई करते हुए चारों के खिलाफ गोजातीय पशु तस्करी (बीएनएस) अधिनियम और पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है। चारों को जेल भेज दिया गया है।