Breaking News

पीएम मोदी ने कतर के शेख से बात की, दोहा हमले पर जताई चिंता     |   Gen-Z आंदोलन के पीछे बड़ा षडयंत्र- अपदस्थ पीएम केपी ओली     |   एशिया कपः भारत ने टॉस जीतकर यूएई के खिलाफ गेंदबाजी का लिया फैसला     |   नेपाल: हिंसा में अब तक 30 लोगों की मौत, 1,033 घायल     |   कांकेर: मुठभेड़ में आठ लाख का इनामी नक्सली मासा मारा गया     |  

उत्तर प्रदेश के बागपत में सिपाही की गोली मारकर हत्या, आरोपी शिक्षक फरार

Uttar Pradesh: बागपत जिले के खेकड़ा थाना क्षेत्र के एक गांव में एक शिक्षक ने पुराने विवाद में सिपाही की कथित तौर पर गोली मारकर हत्या कर दी और फरार हो गया। पुलिस के एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी। पुलिस के अनुसार यह घटना सुनहेड़ा गांव में रविवार रात की है। 

उसने बताया कि छुट्टी पर घर आए सिपाही अजय कुमार (32) खाना खाने के बाद गांव के बाहर टहल रहे थे तभी गांव के ही निवासी मोहित आर्य ने उन पर गोली चला दी। परिजनों ने कुमार को तत्काल हरियाणा के सोनीपत स्थित एक अस्पताल ले गए, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। 

पुलिस ने बताया कि आर्य सहारनपुर में सरकारी स्कूल में शिक्षक के पद पर कार्यरत है। पुलिस अधीक्षक (नगर) एन.पी. सिंह ने बताया, ‘‘प्रारंभिक जांच के अनुसार कुमार और आर्य के बीच पूर्व में क्रिकेट मैच और बाद में व्हॉट्सऐप चैट को लेकर कहासुनी हुई थी। इसी विवाद ने तूल पकड़ लिया।’’ 

उन्होंने बताया कि कुमार सहारनपुर में तैनात था और इन दिनों अवकाश पर गांव आया हुआ था। सिंह ने बताया कि हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है और आरोपी की तलाश की जा रही है।