Breaking News

दिल्ली में एनकाउंटर, रोहित गोदारा गैंग का शूटर गिरफ्तार     |   नेपाल में थम नहीं रहा बवाल, जेल तोड़कर भाग रहे कैदियों पर सेना की फायरिंग, 2 की मौत     |   नेपाल में नई सरकार गठन को लेकर आर्मी हेडक्वार्टर में आज होगी अहम बैठक     |   गृह मंत्रालय ने मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता की सुरक्षा का जिम्मा CRPF और दिल्ली पुलिस को सौंपा     |   राहुल गांधी के रायबरेली दौरे का आज दूसरा दिन, स्थानीय नेताओं और कमेटियों से करेंगे मुलाकात     |  

दिल्ली में 10वीं क्लास के छात्र की चाकू घोंपकर हत्या

दिल्ली के अमन विहार इलाके में शुक्रवार को एक 10वीं क्लास के छात्र की चाकू घोंपकर हत्या कर दी गई। मृतक की मां ने बताया कि किसी ने उसे बाहर बुलाया और फिर चाकू घोंपकर उसे मार दियाा। हत्या के पीछे की वजह अभी पता नहीं चल पाई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और ज्यादा जानकारी का इंतजार है। मृतक की मां ने कहा, "मैं अपने तीन बच्चों के साथ खाना खा रही थी। किसी ने मेरे बेटे को बुलाया और वो नीचे चला गया और फिर उसकी हत्या कर दी गई।" उन्होंने कहा, "मेरा बेटा 15 साल का था और वो 10वीं क्लास में पढ़ता था।"