Breaking News

दिल्ली में एनकाउंटर, रोहित गोदारा गैंग का शूटर गिरफ्तार     |   नेपाल में थम नहीं रहा बवाल, जेल तोड़कर भाग रहे कैदियों पर सेना की फायरिंग, 2 की मौत     |   नेपाल में नई सरकार गठन को लेकर आर्मी हेडक्वार्टर में आज होगी अहम बैठक     |   गृह मंत्रालय ने मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता की सुरक्षा का जिम्मा CRPF और दिल्ली पुलिस को सौंपा     |   राहुल गांधी के रायबरेली दौरे का आज दूसरा दिन, स्थानीय नेताओं और कमेटियों से करेंगे मुलाकात     |  

UP: जिला कलेक्ट्रेट कार्यालयों को बम से उड़ाने की धमकी भरी ईमेल निकली फर्जी, जांच जारी

उत्तर प्रदेश के चार जिला कलेक्ट्रेट कार्यालयों में बम रखे जाने का दावा करने वाले ईमेल के बाद मंगलवार को सुरक्षा अलर्ट जारी कर दिया गया। हालांकि, इमारतों को खाली कराने और गहन तलाशी के बाद कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला।

फिरोजाबाद, अलीगढ़, बाराबंकी और चंदौली में अधिकारियों को ईमेल मिलने के तुरंत बाद बम निरोधक दस्ता, तोड़फोड़ विरोधी जांच दलों, डॉग स्क्वॉड और पुलिस को संबंधित कलेक्ट्रेट परिसर में भेज दिया गया। अधिकारियों ने बताया कि सभी इमारतों को खाली करा लिया गया और गहन तलाशी ली गई।

चारों जिलों के अधिकारियों ने कहा कि कोई विस्फोटक या संदिग्ध चीज नहीं मिली। उन्होंने कहा कि फर्जी ईमेल भेजने के लिए जिम्मेदार लोगों की पहचान करने के लिए जांच जारी है। चंदौली में जिला मजिस्ट्रेट निखिल टीकाराम फुंडे ने कहा कि खुद को गोपाल स्वामी बताने वाले एक व्यक्ति ने कलेक्ट्रेट में संभावित बम विस्फोट की चेतावनी वाला एक ईमेल भेजा था, जो कथित तौर पर तमिलनाडु में राजनीतिक मुद्दों से जुड़ा था।

डीएम ने कहा, "भेजने वाले ने तमिलनाडु का पता भी दिया था। हमने तुरंत पुलिस अधीक्षक को सूचित किया और कलेक्ट्रेट परिसर की पूरी तलाशी ली। कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला। ईमेल विश्वसनीय नहीं लग रही थी, लेकिन फिर भी हमने पूरी सावधानी बरती।" फिरोजाबाद में भी मंगलवार दोपहर को ईमेल के ज़रिए ऐसी ही धमकी मिली, जिसमें कहा गया था कि जिला मजिस्ट्रेट के कार्यालय में विस्फोटक रखा गया है।