Breaking News

पीएम मोदी ने कतर के शेख से बात की, दोहा हमले पर जताई चिंता     |   Gen-Z आंदोलन के पीछे बड़ा षडयंत्र- अपदस्थ पीएम केपी ओली     |   एशिया कपः भारत ने टॉस जीतकर यूएई के खिलाफ गेंदबाजी का लिया फैसला     |   नेपाल: हिंसा में अब तक 30 लोगों की मौत, 1,033 घायल     |   कांकेर: मुठभेड़ में आठ लाख का इनामी नक्सली मासा मारा गया     |  

मेरठ में स्पीड ब्रेकर पर उछली बुलेरो, राहगीर की मौत, मवाना मिल के सामने हुआ हादसा

मेरठ के मवाना थाना क्षेत्र में स्पीड ब्रेकर के कारण बुजुर्ग की जान चली गई। ओवर स्पीड से आ रही बुलेरो अचानक स्पीड ब्रेकर पर उछली, इसके कारण साइकिल सवार बुजुर्ग दब गया। मौके पर ही उसकी मौत हो गई। वहीं परिजनों ने पूरे मामले को लेकर हंगामा भी किया।

आपको बता दें मवाना थाना क्षेत्र के मोहल्ला कल्याण नगर में प्रमोद कुमार उम्र 65 साल पुत्र बलजीत प्रसाद रहते हैं। प्रमोद की पत्नी की काफी पहले मौत हो चुकी है। बच्चों के बारे में किसी को कुछ जानकारी नहीं है। प्रमोद मवाना शुगर मिल से रिटायर हैं। अब कल्याण नगर में अपने भाइयों के साथ अकेले रहते थे।

बताया जा रहा है कि गुरुवार की सुबह प्रमोद साइकिल से घर के किसी काम से बाहर जा रहे थे। जैसे ही वो मवाना शुगर मिल के पास पहुंचे सामने से एक ओवर स्पीड बुलेरो आ रही थी। बुलेरो में दूध के डिब्बे रखे थे। वहीं स्पीड ब्रेकर पड़ा। बुलेरो का ड्राइवर स्पीड ब्रेकर नहीं देख सका। उसने स्पीड कम नहीं की इसके कारण बुलेरो तेजी से उछली।

जिसके बाद उछलकर बुलेरो पलट गई। बगल में प्रमोद साइकिल पर जा रहे थे। प्रमोद बुलेरो के नीचे दब गए। उनके सिर में बुरी तरह चोट आई। पूरी सड़क पर खून ही खून हो गया। एक्सीडेंट देखकर तुरंत वहां भीड़ जमा हो गई। लोगों ने प्रमोद के परिजनों को हादसे की जानकारी दी। सभी लोग मौके पर आए। खटौले में प्रमोद को लिटाया और पीएचसी ले जाने लगे।

वहीं मौके पर परिजनों ने निजी एंबुलेंस बुलवाई और प्रमोद को पीएचसी ले गए। जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। प्रमोद के बड़े भाई अशोक और भतीजा विवेक उन्हें अस्पताल लेकर गए। पुलिस ने शव का पंचनामा कर लिया है। परिजनों को शांत कराया।