Breaking News

दिल्ली में एनकाउंटर, रोहित गोदारा गैंग का शूटर गिरफ्तार     |   नेपाल में थम नहीं रहा बवाल, जेल तोड़कर भाग रहे कैदियों पर सेना की फायरिंग, 2 की मौत     |   नेपाल में नई सरकार गठन को लेकर आर्मी हेडक्वार्टर में आज होगी अहम बैठक     |   गृह मंत्रालय ने मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता की सुरक्षा का जिम्मा CRPF और दिल्ली पुलिस को सौंपा     |   राहुल गांधी के रायबरेली दौरे का आज दूसरा दिन, स्थानीय नेताओं और कमेटियों से करेंगे मुलाकात     |  

UP: अमेठी में एंबुलेंस और पिकअप वैन की टक्कर, पांच लोगों की मौत

उत्तर प्रदेश के अमेठी जिले में पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर रविवार को एक एंबुलेंस ने पिकअप वाहन को टक्कर मार दी, जिसमें पांच लोगों की मौत हो गई। पुलिस अधिकारी ने ये जानकारी दी। ये हादसा उस समय हुआ, जब एंबुलेंस हरियाणा से एक शव को लेकर बिहार जा रही थी। टक्कर में एंबुलेंस में सवार पांच लोगों की मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। 

घायल की पहचान बिहार के समस्तीपुर जिले के शंभू राय के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार मृतकों की पहचान बिहार के समस्तीपुर जिले के निवासी राजकुमार शर्मा उर्फ ​​सतीश शर्मा, रवि शर्मा और फूलो शर्मा के अलावा हरियाणा के निवासी सरफराज और आबिद (दोनों चालक) के रूप में हुई है। 

अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) शैलेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि एंबुलेंस समस्तीपुर के रामभद्रपुर निवासी अशोक शर्मा का शव लेकर हरियाणा से बिहार के समस्तीपुर जा रही थी। एंबुलेंस में दो ड्राइवर और परिवार के चार सदस्य सवार थे। एडिशनल एसपी ने बताया कि एंबुलेंस ने पिकअप को पीछे से टक्कर मारी। मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।