मेरठ में लापता हुई तीनों छात्राएं सकुशल बरामद कर ली गई हैं। जिला अधिकारी डॉ विजय कुमार सिंह ने बताया कि इन बच्चियों को उनके माता-पिता के सुपुर्द कर दिया गया है। इस मामले में मुख्य विकास अधिकारी और एडीएम फाइनेंस द्वारा पेश की गई रिपोर्ट के आधार पर संबंधित चीफ वार्डन और शिक्षिका को निलंबित कर दिया गया है।
वही इस पूरे मामले एसएसपी डॉक्टर विपिन ताड़ा ने जानकारी दी कि तीनों बच्चियां नाराज होकर अपने एक परिचित के यहां चली गई थी वहीं से बरामद हुई हैं। बरामदगी के बाद उन्हें बाल कल्याण समिति (CWC) के समक्ष प्रस्तुत किया गया, जहां से आदेश मिलने पर तीनों बच्चियों का मेडिकल परीक्षण कराया गया और फिर उन्हें उनके माता-पिता के सुपुर्द कर दिया गया है।