Breaking News

पीएम मोदी ने कतर के शेख से बात की, दोहा हमले पर जताई चिंता     |   Gen-Z आंदोलन के पीछे बड़ा षडयंत्र- अपदस्थ पीएम केपी ओली     |   एशिया कपः भारत ने टॉस जीतकर यूएई के खिलाफ गेंदबाजी का लिया फैसला     |   नेपाल: हिंसा में अब तक 30 लोगों की मौत, 1,033 घायल     |   कांकेर: मुठभेड़ में आठ लाख का इनामी नक्सली मासा मारा गया     |  

मुस्कान कांड के बाद बदला ड्रमों का रंग, विक्रेता बोले- कारोबार चौपट हो गया, ड्रम को बम समझ रहे लोग

मेरठ में हुए सौरभ हत्याकांड के बाद लोगों में नीले रंग के ड्रम को लेकर खौफ पैदा हो गया है। लोग जहां कहीं भी नीला ड्रम देखते हैं तो ताने मारने लगते हैं कि अरे नीला ड्रम जा रहा है। 

जहां देशभर में नीले ड्रम की जो निगेटिव पब्लिसिटी हुई है उससे दुकानदार भी परेशान हैं। उनका कहना है कि उनका कारोबार चौपट हो गया है। अब तो लोग ड्रम खरीदने से भी घबरा रहे हैं। वहीं कुछ ड्रम विक्रेताओं ने ड्रमों का रंग बदलकर हरा, भगवा, काला, सफेद और पीला कर दिया है। 

नेटवर्क 10 न्यूज़ से बात करते हुए ड्रम विक्रेता ने कहा कि, इस कांड के बाद हमारा बिजनेस चौपट हो गया है। लोगों ने नीले ड्रम को बम बना दिया है। वो इसे मिसाइल समझ रहे हैं। सोशल मीडिया पर जो मजाकिया रील्स बन रहे हैं उसमें भी नीले ड्रम के नाम पर मजाक हो रहा है। इन लोगों ने एक बच्चे की मौत को मजाक बना दिया है। जो लोग सोशल मीडिया पर नीले ड्रम के नाम पर रील बना रहे हैं, इस हत्याकांड पर रील बना रहे हैं वो ऐसा न करें, ये ड्रम पहले भी अनाज रखने के काम आते थे, आज तक हमने कभी नहीं सुना कि किसी ने इस ड्रम को हत्या में प्रयोग किया हो। 

जिसके बाद ड्रम विक्रेता जावेद ने कहा कि नीले रंग के ड्रम का एक खौफ हो गया है। इसके कारण अब हम लोग ड्रम का रंग बदल रहे हैं। अब हमने सफेद, नारंगी, पीले, काले, हरे और लाल रंग के ड्रम बेचने शुरू कर दिए हैं। फैक्ट्रियों से भी गुजारिश की है कि नीले रंग का ड्रम न बनाएं।