Breaking News

पीएम मोदी ने कतर के शेख से बात की, दोहा हमले पर जताई चिंता     |   Gen-Z आंदोलन के पीछे बड़ा षडयंत्र- अपदस्थ पीएम केपी ओली     |   एशिया कपः भारत ने टॉस जीतकर यूएई के खिलाफ गेंदबाजी का लिया फैसला     |   नेपाल: हिंसा में अब तक 30 लोगों की मौत, 1,033 घायल     |   कांकेर: मुठभेड़ में आठ लाख का इनामी नक्सली मासा मारा गया     |  

मेरठ: हिस्ट्रीशीटर को गोली मारने वाला आरोपी गिरफ्तार, बच्चों के सामने किया था पिता का मर्डर

अपने बच्चों के साथ स्विमिंग पूल पर नहाने गए एक पिता की गोली मारकर हत्या कर देने वाले हत्यारे को आज मेरठ पुलिस ने अपनी गोली का निशाना बना डाला। पुलिस मुठभेड़ में शातिर अपराधी के पैर में गोली लगी है। मुठभेड़ में घायल हुए शातिर अपराधी के पर 8 से ज्यादा संगीन अपराधों के मुकदमे दर्ज हैं। खास बात यह है कि मुठभेड़ में पुलिस की गोली का निशान बने बदमाश के द्वारा एक युवक की हत्या की वारदात सीसीटीवी में कैद हुई थी।  

आपको बता दे बीती 4 तारीख को मेरठ के थाना नौचंदी क्षेत्र के ज़ैदी फॉर्म निवासी अरशद रात करीब 9:00 बजे अपने साले और अपने 2 बच्चों के साथ थाना लोहिया नगर क्षेत्र के जुर्रानपुर फाटक के पास स्विमिंग पूल पर नहाने गए थे जहां पर उनकी बिलाल से कहासुनी हो गई थी जो कि देखते ही देखते बढ़ गई। इसी बीच बिलाल ने अरशद को गोली मार दी थी। मौके पर मौजूद लोगों के द्वारा अरशद को नजदीकी अस्पताल में ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया गया। 

वहीं घटना के बाद पुलिस हत्यारे की तलाश में जुट गई थी और पुलिस ने 6 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उनकी तलाश कर शुरू कर दी थी। इसी क्रम में पुलिस के द्वारा घटना में शामिल दानिश नाम के युवक को पहले ही जेल भेज दिया गया था और इस घटना के मुख्य आरोपी बिलाल की तलाश में पुलिस जुटी हुई थी। इसी बीच पुलिस को सूचना मिली की बिलाल चिंदौड़ी इलाके की पुलिया के पास जा रहा है। हत्यारे बिलाल को पुलिस के द्वारा घेरा गया जिस पर बिलाल ने पुलिस पार्टी पर फायरिंग कर दी जवाबी पुलिस फायरिंग में बिलाल के पैर में गोली लगी। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि मुठभेड़ में घायल हुए शातिर अपराधी बिलाल पर हत्या, लूट जैसी संगीन वारदातों के 8 से ज्यादा मुकदमे दर्ज है। साथ ही पुलिस ने घायल हुए शातिर अपराधी को इलाज के लिए ज़िला अस्पताल में भर्ती कराया है। साथ ही पुलिस अधिकारियों का कहना है कि घटना को अंजाम देने वाले बाकी अपराधियों को भी जल्द से जल्द गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेजा जाएगा।