मेरठ में शुक्रवार को थाना लाल कुर्ती क्षेत्र के रजबन बाजार से एक बच्चा चोरी हो गया जो मात्र दो महीने का था। परिजनों ने इस बात की सूचना पुलिस को दी और पुलिस ने तत्काल कार्यवाही करते हुए मुजफ्फरनगर से बच्चे को बरामद कर लिया। साथ ही मेरठ पुलिस ने मुजफ्फरनगर से बच्चा बरामद करते हुए 7 लोगों को हिरासत में लिया है। आरोप है कि सभी बच्चा चोरी गैंग चलते हैं पूछताछ में पता चला कि दिल्ली निवासी सीमा नामक महिला से बच्चे का सौदा किया गया था।
दरअसल, पूरा मामला लाल कुर्ती थाना क्षेत्र के रजबन बाजार निवासी अंकित की शादी सहारनपुर के रामपुर मनिहार थाना क्षेत्र के गांव चकवाली निवासी अमित कुमार के साथ हुई थी, अंकित ने दो माह पहले एक बच्चे को जन्म दिया था गुरुवार की रात अंकित अपने मायके आई थी, अंकित की भाभी नीतू की सहेली राधिका पत्नी कुलदीप निवासी ज्वालापुर हरिद्वार भी गुरुवार को उनके घर पर आई थी। अंकित की भाभी और राधिका का पिछले 7 सालों से घर में आना जाना था। अंकित के मुताबिक शुक्रवार को राधिका बच्चे के कपड़े दिलाने के बहाने उसे पैठ बाजार ले आई, इसी बीच राधिका मां से बच्चों को लेकर खिलौने खरीदने लगी और अंकिता को चकमा देकर ऑटो में सवार होकर उसका बच्चा लेकर भाग गई। अंकित ने घर पहुंच कर अपने परिजनों को बच्चा चोरी होने की जानकारी दी और तत्काल सूचना पुलिस को दी गई बच्चा चोरी की सूचना मिलने के बाद पुलिस सक्रिय हुई और कुछ ही घंटे में आरोपी महिला की लोकेशन निकलवा कर मुजफ्फरनगर से राधिका को पकड़ उसके पास से बच्चा बरामद कर लिया गया राधिका ने बच्चों को मुजफ्फरनगर में अपनी बहन अनीता के घर छोड़ा था और उसके बाद वह एक वकील से मिलने चली गई थी। पूछताछ में पता चला कि बच्चे का सौदा दिल्ली की सीमा नामक महिला से किया गया था, इससे पहले यह हिरासत में ली गई महिलाएं बच्चा चोरी करने का साथ-साथ नकली नोट को बाजार में चलने का काम भी करती थी। राधिका, अनीता सहित 7 लोगों को पुलिस ने हिरासत में लिया है।
वहीं इस मामले में मेरठ के एसपी सिटी आयुष विक्रम ने बताया कि कल दोपहर में थाना लाल कुर्ती में एक महिला द्वारा सूचना दी गई थी कि उसके दो महीने का बच्चा राधिका नाम की महिला द्वारा चोरी कर लिया गया है सूचना मिलते ही पुलिस ने इस पर काम किया इसकी लोकेशन मुजफ्फरनगर के बस स्टैंड के आसपास मिली इसमें वहां की पुलिस को भी सम्मिलित करते हुए यहां से टीम भेजी गई और महिला को हिरासत में लेते हुए बच्चे को बरामद कर लिया गया। महिला को यहां पर लाने पर पूछताछ की गई तो उसने बताया कि दिल्ली की महिला सीमा से उसका सौदा हुआ था और ₹100000 का ऑफर दिया गया था और ये महिला टप्पे बाज गिरोह की सदस्य भी रह चुकी है। 7 लोगों को अब तक हिरासत में लिया गया है सभी से पूछताछ की जा रही है और इसमें उसी के आधार पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।
रिपोर्ट- प्रदीप शर्मा