Breaking News

दिल्ली में एनकाउंटर, रोहित गोदारा गैंग का शूटर गिरफ्तार     |   नेपाल में थम नहीं रहा बवाल, जेल तोड़कर भाग रहे कैदियों पर सेना की फायरिंग, 2 की मौत     |   नेपाल में नई सरकार गठन को लेकर आर्मी हेडक्वार्टर में आज होगी अहम बैठक     |   गृह मंत्रालय ने मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता की सुरक्षा का जिम्मा CRPF और दिल्ली पुलिस को सौंपा     |   राहुल गांधी के रायबरेली दौरे का आज दूसरा दिन, स्थानीय नेताओं और कमेटियों से करेंगे मुलाकात     |  

नाले में मांस मिलने पर चौकी प्रभारी समेत 4 सस्पेंड, मेरठ के मोहनपुरी नाले में मिले थे पशु अवशेष

मेरठ में सोमवार को सूरजकुंड के पास मोहनपुरी के नाले में पशु अवशेष मिलने पर कप्तान ने बड़ा एक्शन मिला है। नेटवर्क 10 ने इस खबर को प्रमुखता से प्रकाशित किया था। एसएसपी डॉ. विपिन ताडा ने पूरे मामले पर गंभीरता दिखाते हुए चौकी प्रभारी सहित अन्य को सस्पेंड कर दिया है।

जिसके बाद एसएसपी डॉ. विपिन ताडा ने सोमवार देर शाम ही फूलबाग चौकी प्रभारी एसआई महेश कुमार, थाना नौचंदी के एसआई वीरेंद्र सिंह थाने का आरक्षी प्रकाश और एसआई पवन इन चारों को सस्पेंड कर दिया है। निलंबन की वजह थाना नौचंदी की फूलबाग चौकी षेत्र में गौकशी जैसा संगीन अपराध, इसके अवशेष मिलना। लगातार सीनियर ऑफिसर के कहने के बाद भी क्राइम कंट्रोल में पूरी तरह फेल होने के कारण इन्हें सस्पेंड किया गया है।

आपको बता दें सोमवार को मोहन पुरी के नाले में दिन में पशु अवशेष, मांस बहता दिख रहा था। स्थानीय लोगों ने पहले नाले में जानवरों के कटे सिर और अवशेष देखे। इसके बाद मौके पर भाजपा नेता अंकित चौधरी अन्य कुछ लोग पहुंचे। वहीं थाना पुलिस को सूचना दी। पुलिस भी मौके पर पहुंची थी। इसके बाद पुलिस जांच में जुटी कि ये पशु अवशेष नाले में कहां से आए। पीछे से बहकर आ रहे हैं या इन्हें किसी ने बीच में नाले में बहाया है।