ग्रेटर नोएडा ईस्टर्न पेरिफेरल के लुहारली कट के पास से हो कर तस्करी कर ले जाई जा रही शराब की खेप पुलिस और आबकारी विभाग ने जब्त किया है। कोतवाली दादरी पुलिस और आबकारी विभाग ने लोकल इंटेलिजेंस एवं गोपनीय सूचना के आधार पर संयुक्त रूप से कार्यवाही करते हुए शराब तस्कर को भी गिरफ्तार किया है। उसके कब्जे से 20 लाख रुपये कीमत की 135 पेटी विदेशी शराब बरामद की है जो ट्रक में भर कर हरियाणा से बिहार ले जाए जा रही थी।
पुलिस के गिरफ्त बरामद शराब के साथ बैठे शराब तस्कर का नाम नीरज श्रीवास्तव है, जिसको ईस्टर्न पेरिफेरल के लुहारली कट के पास से गिरफ्तार किया गया है। आबकारी विभाग को इनपुट मिला था कि शराब का एक बड़ा कंसाइनमेंट गौतमबुद्ध नगर से होकर ले जा रहा है। सूचना के आधार पर कोतवाली दादरी पुलिस और आबकारी विभाग ने संयुक्त रूप से ईस्टर्न पेरिफेरल पर लुहारली कट पर वाहनों की चेकिंग शुरू कर दी।
इसी दौरान एक ट्रक जब उसकी जांच की गई. तस्करी कर ले जाई जा रही 20 पेटी रॉयल ग्रीन 375 एमएम, 30 पेटी रॉयल ग्रीन 180 एमएल, 20 पेटी ऑफीसर्स चॉइस ब्लू 180 एमएल, 10 पेटी इंपीरियल ब्लू 750 एमएल, 10 पेटी इंपीरियल ब्लू 180 एमएल, 10 पेटी मैकडॉवेल एमएल नम्बर.1 750 एमएम, 35 पेटी मैकडॉवेल नंबर 1, 180 एमएल करीब 135 पेटी विदेशी शराब बरामद की गई। बरामद शराब की कीमत 20 लाख रूपये के करीब है। पुलिस ने ट्रक को जब्त कर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।