Breaking News

तेहरान में स्विस दूतावास अगले आदेश तक बंद हुआ     |   महाराष्ट्र में 34 नए कोविड केस सामने आए, एक्टिव मरीजों की संख्या 512 हुई     |   गुजरात के पूर्व CM विजय रूपाणी का 21 तोपों की सलामी के साथ अंतिम संस्कार     |   FATF ने J-K में हुए पहलगाम आतंकी हमले को क्रूर कृत्य बताकर कड़ी निंदा की     |   PM ने साइप्रस के राष्ट्रपति को कालीन, फर्स्ट लेडी को चांदी का पर्स गिफ्ट किया     |  

खून, झूठ और कैमरा... बीवी का पति को जेल भेजने का पूरा प्लान, होश उड़ा देगी पूरी कहानी

यूपी: प्यार में शक नहीं होना चाहिए… लेकिन जब बात दिनभर मोबाइल पर 'अनजान नंबर' से बातचीत की हो, तो सवाल उठना लाज़मी है! मगर एक बीवी ने मोबाइल पर बात करने से टोके जाने पर जो किया, वो सुनकर आपके होश उड़ जाएंगे। बागपत में रिश्तों की मर्यादा उस वक़्त तार-तार हो गई, जब पत्नी ने खुद ही अपने हाथ का अंगूठा काट डाला और पति को ही खलनायक बना दिया। 

दरअसल, बागपत कोतवाली के गौरीपुर निवासी नसीम की शादी शेखपुरा की ताहिरा से 10 महीने पहले हुई थी। शादी के बाद सब कुछ ठीक चल रहा था। लेकिन कुछ समय बाद ताहिरा अक्सर किसी अनजान शख्स से मोबाइल पर घंटों बात करती थी, और जब नसीम ने टोका, तो विवाद बढ़ा और फिर ताहिरा ने ऐसा कांड कर दिया जिसने पूरे मोहल्ले को हिला कर रख दिया।

नदीम के मुताबिक ताहिरा द्वारा बर्गर मंगवाया गया था जिसके साथ वह अपनी अपनी बहन ले लिए भी बर्गर ले आया था और उसके हाथ में थमा दिया। ताहिरा को यह बात इतनी नागवार गुज़री कि उसने खुद को कमरे में बंद कर लिया। गुस्से में आकर पहले तो अंगूठा काट लिया, फिर पेट में छुरी घोंपने की धमकी देने लगी।

कुछ देर बाद लहूलुहान हालत में ताहिरा कमरे से निकली और शोर मचाते हुए आरोप लगाया कि "मेरा शौहर मुझे मारना चाहता है।" मायके वालों को बुलाकर ताहिरा अधिकारियों के पास पहुंच गई। जहां दहेज उत्पीड़न का भी इल्ज़ाम ठोक दिया और अचानक ‘बेहोश’ होकर अस्पताल भी जा पहुंची।

लेकिन असली ट्विस्ट तब आया, जब पति नसीम ने ताहिरा की पूरी हरकत का वीडियो पेश कर दिया। वीडियो में साफ दिख रहा है कि ताहिरा खुद को कैसे जख्मी कर रही थी और फिर पति को फंसाने की पूरी स्क्रिप्ट तैयार कर रही थी। जिसमे बकायदा वो छुरी को खुद के पेट मे मारने की भी धमकी दे रनसीम ने बताया की मायके पक्ष से भी शिकायत की थी, पर कोई सुनवाई नहीं हुई और उल्टे बेटी के सेफ्टी के लिए मोबाइल रखने का हवाला दिया।