Breaking News

BSF के जवानों ने पंजाब बॉर्डर से दो ड्रोन और एक पिस्तौल की बरामद     |   मदर डेयरी ने दूध के दाम दो रुपये लीटर बढ़ाए     |   पंजाब: जालंधर में कांग्रेस विधायक सुखविंदर सिंह कोटली सहित 150 पर एफआईआर दर्ज     |   उत्तर प्रदेश: अलीगढ़ के बाद अब गोंडा में होने वाले दामाद के साथ फरार हुई सास, शाम के समय हुई बरामद     |   जम्मू कश्मीर: पाकिस्तान की तरफ से जारी फायरिंग के बीच खेतों में कटाई में जुटे हैं सीमावर्ती गांवों के लोग     |  

हरिद्वार में रेलवे स्टेशन के सामने बना है ट्रेन लुक वाला रेस्टोरेंट, ग्राहकों को ये खूबी आ रही खूब पसंद

उत्तराखंड के हरिद्वार में बने इस रेस्टोरेंट में खाना खाते वक्त आपको महसूस होगा कि आप ट्रेन में बैठे हैं। इसी वजह से मंदिरों के लिए मशहूर हरिद्वार में बना ये रेस्टोरेंट काफी सुर्खियां बटोर रहा है। हरिद्वार रेलवे स्टेशन के ठीक बाहर बना ये रेस्टोरेंट स्थानीय और तीर्थयात्रियों दोनों को आकर्षित कर रहा है। इस रेस्टोरेंट का खाना भी बहुत स्वादिष्ट है। 

पुरानी यादें ताजा करने के लिए डिजाइन किया गया यह रेस्टोरेंट मेहमानों को खूब पसंद आ रहा है। बेहतरीन मेजबानी और शानदार लुक से ये रेस्टोरेंट दिनों-दिन खूब मशहूर हो रहा है।

अनुभव साझा करते हुए एक ग्राहक ने बताया, "रेल कोच रेस्टोरेंट में खाना खाने का यह मेरा पहला अनुभव है। ट्रेन या फ्लाइट में यात्रा करते समय मैंने पहले भी खाया है, लेकिन यह जगह अलग और वाकई अच्छी है। अंदर की सजावट भी बहुत अच्छी है। यहां का एयर कंडीशनिंग और माहौल बहुत बढ़िया है। मुझे यहां बहुत मज़ा आया। बाहर से, जैसे ही आप स्टेशन के बाहर आते हैं और कोच दिखाई देता है, आपको तुरंत अंदर जाने का मन करता है कि यह कैसा है। यह अंदर से अच्छी तरह से सजाया गया है और बाहर से भी बहुत अच्छा दिखता है।"