Breaking News

नागपुर में हालात सुधरे, शहर के 11 इलाकों में हटाया गया पूरी तरह से कर्फ्यू     |   झारखंड के पलामू में माफियाओं का वन विभाग की टीम पर हमला, 5 कर्मी हुए घायल     |   दिल्ली विधानसभा का सत्र कल से शुरू होगा     |   योगी आदित्यनाथ आज यूपी की महत्वपूर्ण योजनाओं और कानून व्यवस्था की समीक्षा करेंगे     |   संभल हिंसा: जामा मस्जिद कमेटी के सदर एडवोकेट जफर अली को हिरासत में लिया गया     |  

Womens Day: मिलिए केरल की राधामणि अम्मा से, जिनके पास है 12 किस्म की गाड़ियां चलाने का लाइसेंस

Kerala: ये हैं राधामणि, उर्फ ​​मणि अम्मा। मणि अम्मा के लिए सब्जियां बनाने जितना ही आसान है, क्रेन जैसी भारी मशीन चलाना। कोच्चि की मणि अम्मा के पास 12 तरह की गाड़ियां चलाने का लाइसेंस है। इनमें जेसीबी, एक्सकेवेटर, रोड रोलर और क्रेन जैसी भारी मशीन शामिल हैं।

74 साल की मणि अम्मा महिलाओं के लिए प्रेरणा की मिसाल हैं। उनका कहना है कि महिलाओं को मजबूत इरादे के साथ घर से निकलना चाहिए और पूरी दृढ़ता से अपने सपनों को साकार करना चाहिए। राधामणि अम्मा की जिंदगी उनके पति की बदौलत बदली। उन्होंने राधामणि अम्मा को गाड़ी चलाना सीखने के लिए प्रेरित किया। 

उन्होंने 1970 के दशक में कोच्चि में ड्राइविंग स्कूल चलाना शुरू किया था, जिसे अब राधामणि और उनके बच्चे चलाते हैं।